दिल्ली गैंग रेप केस और गणतंत्र दिवस

- वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
पिछले दिनों हुए दिल्ली गैंग रेप केस के बाद अधिकांश युवाओं ने यह तय किया कि वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने नहीं जाएंगे। उनका मानना है कि जिस देश में तंत्र और गण के बीच इतना बड़ा फासला हो वहां कैसा गणतंत्र? और कैसा दिवस? सरकार अकेली मना लें अपना गणतंत्र दिवस।

FILE


वहीं देश के बुजुर्गों का कहना है कि गणतंत्र दिवस सरकार की बपौती नहीं है। यह हम सबका अपना राष्ट्र पर्व है इसे हम किसी भी घटना के विरोध के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते। दिल्ली में जो हुआ वह निहायत ही शर्मनाक है लेकिन इसके विरोध स्वरूप अपने राष्ट्रीय त्योहार को उपेक्षित करना उचित नहीं है। इस संबंध में वेबदुनिया टीम ने बात की कुछ युवाओं से और कुछ वरिष्ठजनों से। आइए शामिल होते हैं इस बहस में कि क्या दिल्ली गैंग रेप के विरुद्ध गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करना उचित है?

युवाओं का पक्ष

आशुतोष नीमा, (इंजीनियर) 27 वर्ष, दिल्ली-

मैं इस बात से बिलकुल सहमत हूं कि ‍दिल्ली में हुए उस गंदे केस के बाद हमें गणतंत्र दिवस पर ना तो परेड देखने जाना चाहिए और ना ही राष्ट्र के नाम संदेश सुनना चाहिए। उस दिन राष्ट्रपति को क्या हो गया था जब इंडिया गेट पर निर्दोष युवाओं पर पुलिस डंडे बरसा रही थीं। सरकार की तरफ से भी हमसे वह डॉयलॉग नहीं हुआ जो परिस्थिति के अनुसार होना चाहिए था फिर हम क्यों मनाएं गणतं‍त्र दिवस?

इशिका मेहता( मेडिकल छात्रा) 23 वर्ष, जयपुर

वाकई नहीं मनाना चाहिए गणतंत्र दिवस। आखिर क्यों मनाएं? जब इस देश में लड़कियां इतनी बुरी हालात में है? सरेआम उसकी इज्जत लूट ली जाती है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है, ऐसी सरकार के झुठे वादे सुनने बिलकुल भी नहीं जाना चाहिए लोगों को। और तो और मात्र इतने से दिनों में वह माहौल भी ठंडा हो गया जो सरकार के खिलाफ बना था। मुझे दुख होता है उस लड़की के लिए और उस जैसी दूसरी लड़कियों के लिए... कल को यह मेरे साथ भी हो सकता है अगर आज मैं सब कुछ भूल जाती हूं तो मैं भी सरकार जितनी ही अपराधी हूं...।

वंशिका भारद्वाज (आर्किटेक्ट) 26 वर्ष, मुंबई

अगर आज युवा रिपब्लिक डे का विरोध कर रहा है तो ऐसा करने के लिए उसे मजबूर किसने किया? पहली बार देश में किसी लड़की की इज्जत के लिए इतना 'एग्रेसिव' माहौल बना और उस का प्रभाव भी पड़ा। पहली बार यह देखकर अच्छा लगा कि इस देश में आज भी ऐसे लड़के हैं जो लड़कियों के प्रति संवेदनशील हैं। लेकिन उनको संवेदनशील होने का सरकार की तरफ से क्या 'गिफ्ट' मिला? दिल्ली पुलिस क‍ी ज्यादती... कभी तो इस देश को यह 'स्टैंड' लेना पड़ेगा कि यह लोकतंत्र है और लोक को दबाकर तंत्र जिंदा नहीं रह सकता। जब कोई समारोह में शामिल नहीं होगा तो अकेली सरकार क्या कर लेगी, यह देखने लायक होगा।

FILE


बुजुर्गों का पक्ष

अशोक मेवाड़ा (नौकरीपेशा) 64 वर्ष, दिल्ली

नहीं, नहीं...यह तो बिलकुल वो वाली बात हो गई कि गलती किसकी और भुगते कौन? अरे भाई, पहले इस दिवस का महत्व समझों कि यह दिन देश के लिए कितना अहम है। उस बच्ची दामिनी के साथ जो हुआ उसकी वजह से तो मैं दो दिन तक नहीं सो सका ना ही ठीक से खाना खा सका लेकिन ऐसी घटनाएं दुख के साथ सबक लेने के लिए भी होती है।

मेरे बयान को विवादित ना माना जाए मैं बस सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आगे कोई लड़की ऐसे हादसे का शिकार ना बने ऐसा माहौल बनाना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह का विरोध करने से क्या होगा? हमारी देश के प्रति आस्था कम नहीं होनी चाहिए। वरना देखा ना हमारे पड़ोसी मुल्क ने कितना नीच काम किया अपने जवानों का सिर काटकर? हमको अपनी एकता और ताकत का परिचय देना चाहिए इस दिन।

रणजीत सिंह ठाकुर, मैनेजिंग डायरेक्टर, 60 वर्ष, बड़ौदा

इस देश को हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की आहूति देकर आजाद कराया। गणतंत्र दिवस पर हमने अपने लिए अपना एक संविधान जारी किया। इस दिन की पवित्रता को बनाए रखना हम ारे युवाओं की ही जिम्मेदारी है। लेकिन उनका गुस्सा भी जायज है। सरकार उस वक्त उनके आक्रोश से निपटने में अक्षम रही। दिल्ली पुलिस ने जिस अमानवीयता का परिचय दिया वह और भी शर्मनाक था। रिपब्लिकन डे के आयोजन में नहीं जाना तो ठीक है मगर रिपब्लिक डे ही नहीं मनाने की बात है तो वह गलत है। आप अपनी देशभक्ति अपने ढंग से प्रकट कीजिए और समारोह में ना जाकर अपना विरोध भी दर्ज करा दीजिए।

जगतार सिंह बग्गा, (व्यवसायी),71 वर्ष, चंडीगढ़

नहीं जी, गणतंत्र दिवस तो मनाना ही चाहिए। सरकार का विरोध अलग बात है और देश से प्रेम करना जरा अलग बात है। अगर हमको देश से प्यार है तो हम तो यह दिन बनाएंगे और जो दिल्ली में हुआ वो तो गलत ही था पर उसके लिए तो अदालत है। हम सब और कोई तरीके से विरोध कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

ब्राजील में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे

राजस्थान से बंगाल तक 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है हिमाचल का हाल?

मस्क ने बनाई नई अमेरिका पार्टी, कहा लोगों को खोई हुई आजादी वापस दिलाएगी

LIVE: BRICS समिट में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं