निशानेबाजों की नजरें पदकों पर, जीतू-अभिनव से उम्मीदें

Webdunia
शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (12:02 IST)
रियो डि जेेनेरियो। सितारों से सजा भारतीय निशानेबाजी दल कल से यहां अपने अभियान का आगाज करेगा और सभी की नजरें फार्म में चल रहे जीतू राय पर होंगी जबकि बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा भी अपने सुनहरे कैरियर को शानदार तरीके से अलविदा कहना चाहेंगे।
 
लंदन ओलंपिक के छह पदक से बेहतर प्रदर्शन की भारत की उम्मीदों का दारोमदार निशानेबाजों पर ही है। जीतू और बिंद्रा के अलावा गगन नारंग, मानवजीत सिंह संधू, हीना सिद्धू और अपूर्वी चंदेला भी पदक के दावेदार हैं।
 
निशानेबाज रेंज के बाहर ज्यादा बोलने में विश्वास नहीं रखते और सुखिर्यों से दूर रहते हैं। बिंद्रा ने 15 दिन पहले ट्वीट कया था कि वह अपने पांचवें और आखिरी ओलंपिक के खत्म होने तक अब किसी के संपर्क में नहीं रहेंगे।
 
बिंद्रा के बाद भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने के प्रबल दावेदार जीतू कल 10 मीटर एयर पिस्टल में उतरेंगे। वह 50 मीटर पिस्टल में विश्व चैम्पियन हैं और दोनों स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे।
 
एशियाई खेल , राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैम्पियनशिप और विश्व कप में पदक जीत चुके जीतू ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि ओलंपिक क्या होता है। मैं गांव से आया हूं और वैसा ही रहना चाहता हूं।
 
वहीं भारतीय निशानेबाजों की नई पीढ़ी के प्रेरणास्रोत बिंद्रा पदक के साथ खेल से विदा लेना चाहेंगे। पहले दिन 10 मीटर महिला एयर राइफल में भारत की अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल भी उतरेंगे जो ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में क्रमश: स्वर्ण और रजत जीत चुकी हैं।
 
हीना सिद्धू आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंची पहली भारतीय महिला है। इसी साल उसने विश्व कप में रजत पदक जीता था। लंदन में 10 मीटर फाइनल में चूकी हीना इस बार गलती सुधारना चाहेगी।
 
लंदन में विजय कुमार ने भारत को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक दिलाया था। उनकी गैर मौजूदगी में गुरप्रीत सिंह पर दारोमदार होगा जिनके कोच भी पावेल स्मिरनोव हैं।
 
एथेंस में 2004 में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के रजत पदक के बाद शाटगन निशानेबाज कोई कमाल नहीं कर सके लेकिन इस बार मानवजीत , के चेनाइ (ट्रैप) और मैराज अहमद खान (स्कीट) से पदक की उम्मीद है। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

अगला लेख