पेस ने बोपन्ना के साथ टकराव की खबरों को किया खारिज

Webdunia
शनिवार, 6 अगस्त 2016 (18:12 IST)
रियो डि जेनेरियो। रिकॉर्ड सातवां ओलंपिक खेल रहे भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने पुरुष युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ कमरा साझा नहीं करने की खबरों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। 

पेस ने बोपन्ना के साथ टकराव की खबरों को खारिज करते हुए कहा, मीडिया के एक हिस्से ने मुझ पर रियो आने की जानकारी टेनिस टीम के नहीं देने का आरोप लगाया। मैं इस तरह की निराधार खबरों से दुखी और निराश हूं। यह मामला पेस के ओलंपिक खेलों की पूर्व संध्या पर खेल गांव पहुंचने को लेकर खड़ा हुआ है। 
 
ऐसा माना जा रहा है कि पेस अपने पुरुष युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ खेलगांव में कमरा साझा नहीं करना चाहते हैं। पेस खेलगांव में देरी से पहुंचे जिस वजह से उन्हें कमरा भी गुरुवार को देरी से मिला। 
       
43 वर्षीय पेस ने कहा ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि मैंने अपने युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ कमरा साझा करने से इंकार कर दिया है जो कि पूरी तरह से गलत है। यह सब ओलंपिक की हमारी तैयारियों को प्रभावित करने के मकसद से किया जा रहा है। मैं पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार खेलगांव में ही ठहरा हुआ हूं। 
      
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि अब इन सारी झूठी कहानियों पर विराम लगेगा, जिससे मेरे साथ पूरे भारतीय टेनिस दल को देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। मैं समस्त भारतीय दल को रियों के लिए बधाई देना चाहता हूं। 
      
भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने भी मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पेस अकेले रहना चाहते हैं। गुप्ता ने कहा, पेस को कमरा दे दिया गया है और किसी तरह के विवाद का कोई सवाल नहीं है। पेस जैसा लीजेंड खिलाड़ी अकेले कमरे में रहने का हकदार है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पैट कमिंस ने भारत से मिली इस हार को बताया सबसे दुखदायी

ओलंपिक स्वर्ण अभी भारत के लिए दूर की कौड़ी, जर्मनी के महान खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

रणजी ट्रॉफी में लाल गेंद से खेलने से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उभरकर आए

ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की जगह अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार लेगा

1.5 से 2 महीने बाद जीत से शुरुआत करना अच्छा : स्मृति मंधाना

अगला लेख