पेस ने बोपन्ना के साथ टकराव की खबरों को किया खारिज

Webdunia
शनिवार, 6 अगस्त 2016 (18:12 IST)
रियो डि जेनेरियो। रिकॉर्ड सातवां ओलंपिक खेल रहे भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने पुरुष युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ कमरा साझा नहीं करने की खबरों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। 

पेस ने बोपन्ना के साथ टकराव की खबरों को खारिज करते हुए कहा, मीडिया के एक हिस्से ने मुझ पर रियो आने की जानकारी टेनिस टीम के नहीं देने का आरोप लगाया। मैं इस तरह की निराधार खबरों से दुखी और निराश हूं। यह मामला पेस के ओलंपिक खेलों की पूर्व संध्या पर खेल गांव पहुंचने को लेकर खड़ा हुआ है। 
 
ऐसा माना जा रहा है कि पेस अपने पुरुष युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ खेलगांव में कमरा साझा नहीं करना चाहते हैं। पेस खेलगांव में देरी से पहुंचे जिस वजह से उन्हें कमरा भी गुरुवार को देरी से मिला। 
       
43 वर्षीय पेस ने कहा ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि मैंने अपने युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ कमरा साझा करने से इंकार कर दिया है जो कि पूरी तरह से गलत है। यह सब ओलंपिक की हमारी तैयारियों को प्रभावित करने के मकसद से किया जा रहा है। मैं पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार खेलगांव में ही ठहरा हुआ हूं। 
      
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि अब इन सारी झूठी कहानियों पर विराम लगेगा, जिससे मेरे साथ पूरे भारतीय टेनिस दल को देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। मैं समस्त भारतीय दल को रियों के लिए बधाई देना चाहता हूं। 
      
भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने भी मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पेस अकेले रहना चाहते हैं। गुप्ता ने कहा, पेस को कमरा दे दिया गया है और किसी तरह के विवाद का कोई सवाल नहीं है। पेस जैसा लीजेंड खिलाड़ी अकेले कमरे में रहने का हकदार है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख