बोपन्ना के साथ कमरे में नहीं रहने की खबरें झूठी : पेस

Webdunia
शनिवार, 6 अगस्त 2016 (08:50 IST)
रियो डि जेनेरियो। टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने उन खबरों को असत्य करार दिया है जिनमें कहा गया था कि उन्होंने ओलंपिक खेल गांव में अपने युगल साथी रोहन बोपन्ना के साथ एक कमरे में रहने से इनकार कर दिया था।
 
उन्होंने कहा कि रियो आगमन का उनका समय पूर्व नियोजित था और भारतीय टेनिस टीम उससे अवगत थी। पुरुष युगल के इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद की अटकलबाजियां चल रही थी और खबरों में कहा गया था कि पेस ने खेल गांव में बोपन्ना के साथ एक कमरे में रहने से इनकार कर दिया है। यह भी कहा जा रहा था कि पेस के देर से पहुंचने के कारण इन दोनों को अभ्यास का कम मौका मिला और बोपन्ना को अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करना पड़ा। लेकिन अपने लगातार सातवें ओलंपिक में खेल रहे पेस ने इन खबरों को आधारहीन और असत्य करार दिया। 
 
उन्होंने कहा कि उनके यहां पहुंचने के समय और खेल गांव में रूकना पूर्व नियोजित था और टीम को उसके बारे में जानकारी थी। इस 43 वर्षीय स्टार ने ट्वीट किया, 'मीडिया के एक वर्ग में आधारहीन रिपोटरें से मैं निराश और दुखी हूं जिसमें मुझ पर आरोप लगाया गया था कि मैंने रियो पहुंचने के अपने कार्यक्रम से टेनिस टीम को सूचित नहीं किया था।'
 
पेस ने लिखा कि इसके अलावा यह भी चर्चा है कि मैंने युगल के अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ कमरे में रहने से इनकार कर दिया है जो कि असत्य है और प्रतियोगिता के लिए हमारी तैयारियों को अस्थिर करने के इरादे से फैलाई गई है। मैं योजना के अनुसार खेल गांव में ही रह रहा हूं।
 
भारतीय दल के नेता राकेश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि पेस हमेशा अकेले रहते हैं। उन्होंने कहा कि पेस न्यूयार्क में एक टूर्नामेंट में खेल रहे थे और इसलिए देर से पहुंचे। गुप्ता ने कहा, 'उन्हें (पेस) एक कमरा दिया गया है और इसको लेकर कोई विवाद नहीं है। उन जैसा दिग्गज खिलाड़ी एक अलग कमरा पाने का पूरा हक रखता है।
 
रियो खेलों से पहले टेनिस में फिर से लंदन ओलंपिक खेलों जैसा घटनाक्रम की स्थिति बन गई थी क्योंकि बोपन्ना ने पुरूष युगल में पेस के बजाय कम रैंकिंग वाले साकेत मयनेनी को अपना जोड़ीदार चुना था। इसके बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ के हस्तक्षेप से मामला सुलझाया गया। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

अगला लेख