भारतीय तीरंदाज बोम्बायला देवी प्री क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (00:09 IST)
रियो डि जेनेरियो। भारतीय तीरंदाज बोम्बायला लैशराम देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक दो मुकाबले जीतकर बुधवार को रियो ओलंपिक की महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
         
बोम्बायला ने पहले आस्ट्रिया की लारेंस बेलडॉफ को 6-2 से पराजित किया और फिर ताइपे की लिन शिह चिया को भी 6-2 से हरा दिया। भारतीय तीरंदाज ने कुछ मिनटों के अंतराल में हुए इन दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर राउंड 16 में जगह बनाने के साथ अपनी पदक उम्मीदों को कायम रखा। 
                 
बोम्बायला ने बेलडॉफ के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीत लिये। बोम्बायला ने पहला सेट 24-27 से गंवाया लेकिन उसके बाद उन्होंने सटीक निशाने साधते हुए अगले तीन सेट 28-24,27-23 और 26-24 से जीत लिये। 
                  
दूसरे सेट में बोम्बायला ने 10, 9 और 9 तथा तीसरे सेट में 9, 9, 9 के निशाने साधे। चौथे सेट में उन्होंने 9, 9 और 8 के स्कोर किये। आस्ट्रिया की बेलडॉफ पहले सेट के प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाईं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 
           
बोम्बायला ने अगले मैच में ताइपे की चिया को 27-24, 27-24, 26-27 और 28-26 से हराया। भारतीय तीरंदाज ने चारों सेट में एक-एक बार टेन मारा। चिया ने हालांकि तीसरे सेट में लगातार दो टेन मारकर इस सेट को 27-26 से जीता लेकिन बोम्बायला ने चौथे सेट में 10, 9 और 9 के स्कोर कर यह सेट 28-26 से जीतकर अगले दौर में जगह बना ली।

बोम्बायला ने टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारतीय टीम को क्वार्टरफाइनल में रूस से हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख