'रियो' में जर्मनी से आखिरी सेकंड्‍स में हारा भारत

Webdunia
सोमवार, 8 अगस्त 2016 (22:41 IST)
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद भारतीय हॉकी टीम को सोमवार को गत चैंपियन जर्मनी के हाथों पूल-बी में आखिरी सेकंड्‍स में गोल खाने से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
भारतीय टीम की ओर से रुपिंदर पाल ने 23वें मिनट में एकमात्र गोल किया जबकि निकलस वेलेन ने 18वें मिनट और और क्रिस्टोफर रूह्र ने 60वें मिनट में जर्मनी के लिए गोल किए। मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा रहा तथा दोनों ही टीमों ने कमाल के अंदाज में अपने-अपने गोल का बचाव किया, लेकिन अंतिम सेकंड्‍स में क्रिस्टोफर के मैदानी गोल ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
 
जैसे ही क्रिस्टोफर का शॉट गोल में घुसा, भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों के चेहरे पर निराशा झलकने लगी। पहला क्वार्टर 0-0 से गोलरहित रहने के बाद 2012 लंदन ओलंपिक की स्वर्ण विजेता टीम जर्मनी के निकोलस ने 18वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन रुपिंदर ने 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर सटीक शॉट लगाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 
 
इसके बाद दोनों ही टीमों ने बेहतरीन अंदाज में अपने-अपने गोल का बचाव किया। पहले हाफ तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद तीसरे क्वार्टर में किसी भी टीम को गोल करने में कामयाबी नहीं मिली।  
 
भारत को 40वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उसे गोल में तब्दील करने में उसे सफलता नहीं मिल सकी। अंतिम मिनटों से कुछ समय पहले तक ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहेगा लेकिन क्रिस्टोफर ने 60वें मिनट में गोल कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया तथा जर्मनी ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया।  
 
यह जर्मनी की दूसरी जीत है और उसके छ: अंक हो गए हैं। उसने अपने पहले ओलंपिक मुकाबले में कनाडा को 6-2 से हराया था जबकि भारत की यह दो मुकाबलों में पहली हार है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 3-2 से शिकस्त दी थी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मैक्सवेल के धमाल के बाद पाक ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला T20I

ACT में 13 गोलों से भारत ने थाईलैंड को रौंदा (Video Highlights)

दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त

द्रविड़ और फैब फोर के इस बल्लेबाज के कारण T20 में टिक पाए केएल राहुल

अगला लेख