विवाद को भुलाकर 'ओलंपिक पदक' जीतना चाहेंगे नरसिंह

Webdunia
रविवार, 14 अगस्त 2016 (17:12 IST)
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक से पहले के विवाद को भुलाकर नरसिंह यादव इस सफर का परीकथा सरीखा अंत करना चाहेंगे जबकि सोमवार से शुरू हो रहे कुश्ती के मुकाबलों में योगेश्वर दत्त लगातार दूसरे पदक के साथ खेलों के इस महासमर को अलविदा कहने की कोशिश में होंगे।
भारत का 100 से अधिक खिलाड़ियों का दल अभी तक एक भी पदक नहीं जीत सका है और सभी की नजरें कुश्ती पर हैं।
 
लंदन ओलंपिक में भारत ने कुश्ती में 2 पदक जीते थे लिहाजा इस बार 8 सदस्यीय दल से उस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद है। ओलंपिक से पहले हालांकि भारतीय दल की तैयारियां विवादों से घिरी रहीं, जब नरसिंह को ऐन मौके पर डोपिंग स्कैंडल से खुद को पाकसाफ निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
 
नरसिंह से जुड़े डोपिंग विवाद के कारण पूरी टीम की तैयारियां बाधित हुई हैं, लेकिन नरसिंह ने काफी निर्भीक होकर इसका सामना किया और तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों से विजयी होकर निकले।
 
विवाद की शुरुआत तब हुई, जब दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में चयन ट्रॉयल की मांग की जबकि भारत के लिए कोटा नरसिंह ने हासिल किया था। मामला दिल्ली उच्च न्यायालय तक गया जिसने सुशील की मांग खारिज कर दी।
 
ओलंपिक शुरू होने से 20 दिन पहले महाराष्ट्र के इस पहलवान को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने 2 डोप टेस्टों में पॉजीटिव पाया। इससे ओलंपिक में उसकी भागीदारी खतरे में पड़ गई, लेकिन नरसिंह ने अपील की और नाडा ने मामले की सुनवाई के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया।

एक सप्ताह तक चली सुनवाई के बाद नाडा ने नरसिंह के पक्ष में फैसला दिया और उसे तमाम आरोपों से बरी कर दिया। नाडा ने कहा कि वह साजिश का शिकार हुआ है। आखिर में भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूनाइटेड विश्व कुश्ती से अनुरोध करके 74 किलो वर्ग में उसके नाम पर पुनर्विचार करने को कहा जिसे विश्व इकाई ने मान लिया।
 
अब नरसिंह को चाहिए कि इन तमाम बातों को भुलाकर वह अपने काम पर फोकस करे। नरसिंह ने खेलगांव पहुंचने से पहले कहा कि मैं इसके बारे में सोचना नहीं चाहता। मैं अपने अभ्यास पर ध्यान दे रहा हूं। मैं अपने देश के लिए पदक जीतना चाहता हूं। मेरे लिए यही उम्मीद बची है। 
 
नरसिंह पर अपनी उपयोगिता साबित करने का अतिरिक्त दबाव होगा, क्योंकि उसे भारत के लिए 2 बार ओलंपिक पदक जीतने वाले पहलवान पर तरजीह दी गई है। गत चैंपियन जोर्डन बरोस इस वर्ग में पदक के दावेदारों में है।
 
इस बीच लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त पर सभी की नजरें होंगी, जो अपना चौथा और आखिरी ओलंपिक खेल रहे हैं। योगेश्वर पुरुषों के 65 किलो वर्ग में 21 अगस्त को उतरेंगे। उनका सामना इटली के विश्व चैंपियन फ्रेंक चामिजो और फिर रूस के सोसलान रामोनोव से होगा।
 
नरसिंह और योगेश्वर के अलावा संदीप तोमर (57 किलो फ्रीस्टाइल) भी पदक के दावेदार हैं, क्योंकि पिछले कुछ अर्से में वे किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से पदक के बिना नहीं लौटे हैं। 
उन्हें अपने वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता ब्लादीमिर के और ईरान के हसन रहीमी से कड़ी चुनौती मिलेगी। 
 
हरदीप सिंह ग्रीको रोमन 98 किलो वर्ग में सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। उन्होंने एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन में रजत पदक जीतकर कोटा हासिल करके रियो का टिकट कटाया था। वे 2004 के एथेंस ओलंपिक के बाद ओलंपिक में जगह बनाने वाले भारत के पहले ग्रीको रोमन पहलवान बने। रविंदर खत्री 85 किलो ग्रीको रोमन में उतरेंगे।
 
महिला वर्ग में विनेश (48 किलो) और बबीता कुमारी (53 किलो) के अलावा साक्षी मलिक (58 किलो) भी चुनौती पेश करेंगी। विनेश पदक की उम्मीदों में से है जिसने एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीते हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख