ओलंपिक में भारत : Live updates

Webdunia
गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (18:28 IST)
रियो डी जेनेरियो। गुरुवार को भी भारत के लिए निराशा भरा रहा। समाचार लिखे जाने तक भारत की पदक तालिका में 0 मुंह चिढ़ा रहा है...गुरुवार को रियो ओलंपिक में चल रहे मुकाबलों में भारतीय प्रदर्शन के हाईलाइट्‍स... 













 







* साइना नेहवाल ने ब्राजील की विसेंट लोहायनी को 21-17, 21-17 से हराया। 
*मुक्‍केबाज रामिज से हारे शिव थापा
*क्यूबा के रोबेसी रामिरेज काराजान ने 3-0 से हराया
* पीवी सिंधू की रियो ओलंपिक में विजयी शुरुआत
 * 56 किलोग्राम में शिव का मुकाबला क्यूबा के रामिरेज काराजान से 
* शिव राउंड 32 का मुकाबला लड़ रहे हैं 
 
* किस्मत रुठी भारत से, निर्धारित समय खत्म होने के बाद भारत को सात पेनल्टी कॉर्नर मिले
* भारत की तरफ से सातों पेनल्टी कॉर्नर बेकार रहे, अंतत: भारत को मिली हार
* नीदरलैंड ने भारत को हॉकी के सनसनीखेज मुकाबले में 2-1 से हराया
* हॉकी में भारत का अगला मैच कनाडा से होगा
 
* भारत कनाडा को हरा देता है तो क्वार्टर फाइनल में जगह पा लेगा
* आज के मैच को भारत ड्रॉ भी कर लेता तो क्वार्टर की सीट बुक हो जाती

* टाइम खत्म होने के बाद लगातार छठा पेनल्टी कॉर्नर मिले भारत को
* नीदरलैंड ने बढ़त का गोल दागा, भारत 1-2 से पीछे 
* नीदरलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर बढ़त बनाई 
* भारत ने रियो ओलंपिक में अब तक 7 गोल दागे हैं
* भारत की तरफ से सात गोलों में 6 गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गए हैं
 
* नीदरलैंड को बैक टू बैक दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन बेकार गए 
* डिफेंडर रुपिंदर पाल का शानदार बचाव, 120 किलोमीटर प्रतिघंटे से आई थी गेंद
* चौथा क्वार्टर खत्म होने में केवल 6:30 मिनट का खेल शेष 


* तीसरा क्वार्टर खत्म, स्कोर 1-1 से बराबर, भारत के दो खिलाड़ी बाहर
* रैफरी ने रफ खेलने पर सुनील कुमार को 5 और रघुनाथ को 10 मिनट के लिए बाहर किया
* रैफरी ने भारत के खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया
* रघुनाथ को 10 मिनट के लिए इसलिए बाहर किया क्योंकि उन्होंने रैफरी से बहस की थी
* मैच के बाद रघुनाथ पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है
* नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने बराबरी का गोल दागा
 
* मैच में भारत और नीदरलैंड 1-1 से बराबर 
* तीसरे क्वार्टर में जब 7 मिनट शेष थे, तब भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर
* पहले प्रयास में गोल नहीं हुआ लेकिन दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल हुआ
* रघुनाथ ने बराबरी का गोल दागने में कोई गलती नहीं की
* ओलंपिक में रघुनाथ का यह दूसरा गोल, इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ गोल किया था

* नीदरलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई
* तीसरे क्वार्टर के ढाई मिनट बाद ही पेनल्टी कॉर्नर पर गोल
* नीदरलैंड के रॉजर हॉकमैन ने रिबाउंड पर गोल दागा गोल
* मैच में अब जबरदस्त रोमांच, दोनों ही टीमें आक्रामक मूड में

* दूसरा क्वार्टर भी समाप्त, दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर हैं
* दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक्शन की शुरुआत हो चुकी है
* दोनों ही टीमें सेफ हॉकी का मुकाबला खेल रही हैं
* अटैक की जल्दबाजी भारत नहीं दिखा रहा है
 
* भारत को पूल बी में अपना अगला मुकाबला कनाडा से खेलना है 
* भारत की महिला हॉकी टीम कल अमेरिका से मुकाबला खेलेगी
 
* भारत और नीदरलैंड का पहला क्वार्टर खत्म। स्कोर 0-0 से बराबर 
* पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें सेफ गेम खेलती रहीं और किसी ने जोखिम नहीं उठाई 
*  भारत ने राइट विंग से कुछ अच्छी कोशिशें की लेकिन हमले डी के बाहर ही रहे
* पहले क्वार्टर में कोई अटैक नहीं हुए और न ही काउंटर अटैक 
 
* खेल के पहले 15 मिनट में मिडफील्ड में कोई अच्छे मूव नहीं दिखाई दिए 
*इस मुकाबले में भारत को केवल एक अंक की जरूरत है क्वार्टर फाइनल में खेलने के लिए 
* भारत यह मैच ड्रॉ भी करवा लेता है तो उसका अंतिम आठ टीमों में प्रवेश हो जाएगा

* भारतीय हॉकी टीम नीदरलैंड के खिलाफ टोटल कंट्रोल के साथ खेल रही है
* नीदरलैंड पहले ही ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है 
* पूल बी में भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला शुरू 
* भारत के रायपुर में भारत ने वर्ल्ड लीग में नीदरलैंड को हराया था
* भारत के एसके उथप्पा अपने हॉकी कॅरियर का 100वां मैच खेल रहे हैं
 
* तीरंदाजी में  भारत की बोम्बाइला देवी को मिली हार 
* मैक्सिको की 21 साल की वैलेंसिया ने बोम्बाइला देवी को चार सेट में हराया
*वैलेंसिया ने पहला, तीसरा और चौथा सेट जीता
*मैक्सिको की तीन तीरंदाज क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं
 
* भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का ओलंपिक सपना टूटा
* भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी निराशाजनक प्रदर्शन 
* प्री क्वार्टर फाइनल में दीपिका को ताइपे की या-तिंग तान ने 6-0 से पराजित किया
* ताइपे की तीरंदाज ने तीनों सेट 28-27, 29-26, 30-27 से जीतकर मुकाबला समाप्त कर दिया
 
* बैडमिंटन में पहला मैच हारी  भारत की ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी
* ज्वाला और अश्विनी को जापान की जोड़ी ने सीधे गेमों में शिकस्त दी
*  मिसाकी मत्सुतोमो और अयाका ताहाशी ने लगातार गेमों में 21-15, 21-10 से हराया 
* भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 19 मिनट में और दूसरा गेम 17 मिनट में गंवाया

* मुक्केबाजी में भारत के शिव थापा का मुकाबला से 
* 56 किलोग्राम में शिवा का मुकाबला क्यूबा के रामिज से 
* शिवा राउंड 32 का मुकाबला लड़ रहे हैं 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

अगला लेख