अतानु बाहर, भारतीय चुनौती समाप्त

Webdunia
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (21:39 IST)
रियो डी जेनेरियो। तीरंदाजी में आखिरी भारतीय उम्मीद बचे अतानु दास की शुक्रवार को कोरिया के सियुंगयुन ली के हाथों 4-6  की हार के साथ रियो ओलंपिक की तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती निराशाजनक रूप से समाप्त हो गई।
पूर्व विश्व चैंपियन ली ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अतानु को 30-28, 28-30, 27-27, 28-27 और 28-28 से पराजित किया और क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। वर्ष 2013 में विश्व चैंपियन रह चुके कोरिया के ली ने दो सेट जीते जबकि दो सेट टाई रहे।
 
भारतीय तीरंदाज को सिर्फ दूसरे सेट में जीत मिली। दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी की हार के बाद भारत की तमाम उम्मीदें कोलकाता के अतानु दास पर टिकी हुई थीं लेकिन निर्णायक मौकों पर गलती कर वह भी भारतीय उम्मीदें तोड़ गए। 
 
अतानु ने पहला सेट 28-30 से गंवाया। इस सेट में ली ने लगातार तीन टेन मारे। अतानु ने दूसरे सेट में लगातार तीन टेन मारकर 30-28 से जीत हासिल की। तीसरे सेट में ली ने अपना आखिरी शॉट आठ का मारा और उनका स्कोर 27 का हो गया। अतानु को यहां नौ का शॉट लेना था और वह यह सेट जीतकर बढ़त बना सकते थे लेकिन अतानु ने आठ का शॉट खेलकर बढ़त बनाने का मौका गंवा दिया। 
 
तीसरा सेट 27-27 से बराबर रहा और दोनों खिलाड़ियों को एक-एक अंक मिला। चौथे सेट में ली ने 9,9 और 10 के स्कोर किए जबकि अतानु ने 9,9 और 9 के स्कोर किए। ली ने यह सेट 28-27 से जीतकर 5-3 की बढ़त बना ली।अतानु को अब आखिरी सेट जीतकर स्कोर बराबर करना था ताकि वह शूटअाफ खेल सकें। लेकिन इस सेट में स्कोर 28-28 से बराबर रहा और कोरियाई तीरंदाज ने मिले एक अंक से मुकाबला 6-4 से जीत लिया।
 
ली ने 9,10 और 9 के स्कोर किए जबकि अतानु ने भी 9,10 और 9 के स्कोर किए। इसके साथ ही अतानु की चुनौती समाप्त हो गई और रियो ओलंपिक तीरंदाजी में भारत का अभियान भी बिना किसी उल्लेखनीय प्रदर्शन के समाप्त हो गया। 
 
इससे पहले कल स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और बोम्बायला लैशराम देवी व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। लक्ष्मीरानी राउंड 32 में पराजित हुई थीं। भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में रूस के हाथों हार गई थीं। दीपिका को प्री क्वार्टरफाइनल में ताइपे की या-तिंग तान ने 6-0 से और बोम्बायला को मेक्सिको की एलेजांद्रा वैलेंशिया ने 6-2 से हराया था। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IPL सितारे हुए अफगानिस्तान के सामने फेल, नहीं पहुंच पाए Emerging Asia Cup final में

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी को नहीं मिली जगह

ENGvsPAK पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी, इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

अगला लेख