रियो ओलंपिक 2016 : भारत का ताजा अपडेट

Webdunia
शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (19:53 IST)
रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक खेलों में भारत ने शानदार शुरुआत की है। यूं तो इन खेलों का आधिकारिक शुभारंभ स्थानीय समयानुसा रात  8.30 बजे (भारतीय समयानुसार तड़के 4.30 बजे) होगा लेकिन कुछ मुकाबले पहले ही प्रारंभ हो गए हैं, इनमें तीरंदाजी मुकाबले भी शामिल हैं। 
ओलंपिक तीरंदाजी में शानदार शुरुआत
* भारत के तीरंदाज अतानु  दास को मिला रैंकिंग में पांचवा स्थान
* 64 तीरंदाजों में भारत के अतानु ने पांचवां स्थान हासिल किया
* तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में अतानु पांचवें स्थान पर रहे

अतानु दास ने धर्य और कौशल के बेहतरीन सामंजस्य की बदौलत खराब शुरूआत से उबरते हुए ब्राजील की ऐतिहासिक सांबा स्ट्रीट पर शुरू हुए ओलंपिक खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में पांचवां स्थान हासिल किया।
 
पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे दास 36 तीर के बाद 10वें स्थान पर चल रहे थे लेकिन बाकी बचे 36 तीर में कोलकाता के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की। उन्होंने आखिरी 36 तीर में 23 परफेक्ट 10 बनाए और 720 में से 683 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर रहे।
 
भारतीय तीरंदाजी टीम में दास एकमात्र पुरुष सदस्य हैं और सिर्फ व्यक्तिगत वर्ग में शिरकत कर रहे हैं क्योंकि पुरुष टीम विश्व चैम्पियनशिप के जरिए क्वालीफाई करने में विफल रही। दो बार के विश्व चैम्पियन कोरिया के किम वू जिन 700 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए शीर्ष पर रहे।
 
दास ने जून में अंताल्या में विश्व कप चरण तीन में वू जिन को काफी परेशान किया था जब व्यक्तिगत कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय तीरंदाज 4-0 से आगे चल रहा था लेकिन बाद में उन्हें 5-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दास अब एलिमिनेशन राउंड की शुरुआत नेपाल के 60वें नंबर के जीत बहादुर मुकतान के खिलाफ करेंगे और खिताबी मुकाबले में पहुंचने की स्थिति में ही शीर्ष वरीय वू जिन भिड़ेंगे।
 
दास को क्वार्टर फाइनल तक आसान ड्रा मिला है और सेमीफाइनल में उनके संभावित प्रतिद्वंद्वी चौथे नंबर के नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग हो सकते हैं, जिन्होंने शंघाई में विश्व कप में व्यक्तिगत स्वर्ण जीता था। दास ने छह तीर के पहले सेट में वू जिन के समान 58 अंक जुटाए थे लेकिन बाद में वह पिछड़ गए। उन्होंने हालांकि अंतिम 12 तीर में वापसी करते हुए नौ परफेक्ट 10 हासिल किए।
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख