रियो ओलंपिक में भारत : Live updates

Webdunia
बुधवार, 17 अगस्त 2016 (18:00 IST)
रियो डी जेनेरियो। अनुभवी लिनडेन के मुकाबले हालांकि भारत के किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पराजित हो गए, लेकिन महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 58 किलोग्राम वर्ग में अपना मुकाबला जीत लिया। वहीं 48 किलोग्राम वर्ग में भारत की विनेश फोगट रोमानिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ रही हैं। साक्षी मलिक के बाद विनेश फोगाट ने 48 किलोग्राम वजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10-0 से मुकाबला जीता।

एथलेटिक्स, कुश्ती में भी भारतीय खिलाड़ी जोर आजमाइश करेंगे। पेश हैं लाइव बिंदु-
*साक्षी मलिक रूस की पहलवान से हारीं
* रसिया की पहलवान के साथ मुकाबला
* साक्षी मलिक का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 
* फिलहाल विनेश इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं
* चिकित्‍सक कर रहे हैं इलाज
* विनेश को चीनी पहलवान सुन यानान से मुकाबले के दौरान घुटने में लगी चोट   
* विनेश के मुकाबले पर संकट के बादल 
 
* साक्षी मलिक ने 58 किलोग्राम वर्ग कुश्ती में मोलडोवा की मरियाना को हराया 
* साक्षी मलिक क्वार्टर फाइनल में पहुंची
* साक्षी ने 5-3 से आगे
* मुरुडोवा की इशानू से मुकाबला 
* साक्षी मलिक का मुकाबला 
* पहले राउंड 3 अंक से पीछे 

*टिंटू लुका 800 मीटर हीट राउंड वन में हारीं
* स्वीडन की योहाना मैटसन को साक्षी ने हराया।  
* विनेश ने रोमानिया की एलेना को हराया।
* चूंकि फोगाट ने 10 अंक हासिल कर लिए इसलिए मुकाबला अगले राउंड में नहीं गया। नियमानुसार यदि किसी खिलाड़ी के 10 अंक हो जाते हैं तो मुकाबला अगले राउंड में नहीं जाता। 

* साक्षी मलिक के बाद विनेश फोगाट ने 48 किलोग्राम वजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10-0 से मुकाबला जीता।
* भारत विनेश फोगाट का मुकाबला रोमानिया एमिला एलिना से
*श्रीकांत 18-21 से मुकाबला हारे। पुरुष बैडमिंटन में भारतीय चुनौती समाप्त। 
 * संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन के लिनडेन 17-15 से आगे
* तीसरे सेट में कांटे का मुकाबला। श्रीकांत तीसरे सेट में बढ़त बनाए हुए हैं। 

दूसरा सेट श्रीकांत ने 21-11 से जीतकर मुकाबले में शानदार वापसी की। 

 ओलंपिक से एक और अच्छी खबर। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अपना मुकाबला जीता
 * लिनडेन को विश्व में तीसरी वरीयता प्राप्त है। 
* अनुभव में श्रीकांत लिनडेन के मुकाबले काफी कम हैं। 
* लिनडेन बीजिंग और लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, जबकि यह उनका चौथा ओलंपिक है, जबकि  श्रीकांत पहली बार ओलंपिक में खेल रहे हैं। 
लिनडेन और श्रीकांत की उम्र 9 साल का अंतर है। 
श्रीकांत का शानदार हॉफ स्मैश


श्रीकांत दूसरे गेम में 11-5 से आगे 
दूसरे गेम में 9-5 से आगे श्रीकांत
श्रीकांत का शानदार स्मैश 

श्रीकांत दूसरे गेम में 6-2 से आगे
दूसरे सेट में श्रीकांत 5-2 से आगे
दूसरे सेट में श्रीकांत ने की वापसी 3-0 से आगे

मात्र 15 मिनट में डेन ने मुकाबला जीत लिया
श्रीकांत ने पहला सेट  6 के मुकाबले 21 पॉइंट्‍स से गंवाया 
 
पहला सेट चीन के खिलाड़ी ने जीता 
श्रीकांत चीन के खिलाड़ी से 19-6 से पिछड़े
चीन के लेन डेन 15-4 से आगे
चीन के डेन 6-1 पॉइंट्‍स से आगे  
चीन के लीन डेन से मुकाबला  
 
किदांबी श्रीकांत का मुकाबला शुरू 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की हार के साथ मकाऊ ओपन में भारत का अभियान समाप्त

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया

अगला लेख