NDTV ने पीवी सिंधु को जिताया...

Webdunia
शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (21:37 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल का फाइनल मुकाबला भारत की पीवी सिंधु और स्पेन की कैरोलिना मारिना के बीच खेला गया, जिसमें दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन मारिना 2-1 से मैच जीतकर स्वर्ण पदक लेने में सफल रहीं जबकि सिंधु को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इस मैच के परिणाम को दिखाने में खबरिया चैनल NDTV ने अति-उत्साह में एक गलती कर डाली और मारिना के बजाय सिंधु को विजेता बनने की लाइन चला दी। 
NDTV की यह गलती सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई। कई मर्तबा तेज समाचार दिखाने की प्रतिस्पर्धा में टीवी चैनल ही नहीं अखबार वाले भी मैच के चलते पहले से हेडलाइन बनाकर रख देते हैं। यही काम NDTV ने भी किया होगा और उसने त्रुटिवश सिंधु के विजेता बनने वाली लाइन ऑन एयर कर दी। हालांकि पहले खबर दिखाने की की होड़ में यह मानवीय भूल थी, लेकिन जब तक इसमें सुधार होता, यह चर्चा का विषय बन चुकी थी। 
 
वैसे भारत की सिंधु ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया था और करोड़ों खेलप्रेमियों के दिल में गोल्ड की आस जगा दी थी लेकिन बाद के दोनों गेम वर्ल्ड चैम्पियन मारिना ने 21-12, 21-15 से जीतकर बैडमिंटन के स्वर्ण पदक को अपने गले में पहना जबकि सिंधु के हिस्से में चांदी ही आई। जापान की तोकोहारा, जो कि वर्तमान में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन हैं, उन्हें चीन की खिलाड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिलने से कांस्य पदक मिला। 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

अगला लेख