रियो में खेल मंत्री को कौन जानता है : धनराज पिल्लै

Webdunia
शनिवार, 13 अगस्त 2016 (09:41 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक आयोजन समिति के खेल मंत्री विजय गोयल की मान्यता पत्र रद्द करने की चेतावनी देने संबंधी तमाम खबरों के बीच भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने कहा कि खेल मंत्री को रियो में कौन जानता है।
 
रियो डी जेनेरियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में खेल मंत्री विजय गोयल के खिलाड़ियों के पास बार-बार पहुंचने और अपने साथ कुछ गैर मान्यता प्राप्त लोगों को लेकर चलने के आरोपों के बाद खेल आयोजन समिति ने उन्हें कथित रूप से चेतावनी देते हुए कहा था कि विजय गोयल के साथ चल रहे गैर मान्यता प्राप्त लोगों ने यदि अपना आक्रामक और खराब व्यवहार बंद नहीं किया तो खेल मंत्री का मान्यता पत्र रद्द किया जा सकता है।
 
पूर्व भारतीय हॉकी दिग्गज ने कहा कि भारत में खेल मंत्री को बहुत महत्व मिलता होगा, लेकिन खेलों के महाआयोजन रियो ओलंपिक में उन्हें कौन जानता है। धनराज ने खेल मंत्री के साथ रियो गए एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के बारे में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे इसका कोई औचित्य नहीं समझ में आता है कि एक खेल मंत्री के साथ इतने बड़े प्रतिनिधिमंडल को क्यों भेजा गया।
 
हमारे एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए खेल मंत्री अकेले ही पर्याप्त थे। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जबकि देश के नेता खेल के बड़े आयोजन में गए हैं। वह पहले भी खेल गतिविधियों में दखलंदाजी करते रहे हैं।
 
मुझे लगता है अब इस तरह की परंपरा को बंद कर देना चाहिए। जब टीम हारती है तो मंत्रीगण खिलाड़ियों को खेल का पाठ पढ़ाने लगते हैं और वह भी तब, जब वे उस खेल के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। यह खिलाड़ियों के लिए बहुत ही लज्जाजनक बात होती है।
 
धनराज ने कहा कि देश में मंत्रियों का रवैया तानाशाह की तरह होता है। वे इस भ्रम में रहते हैं कि वही सबकुछ हैं। यदि देश में खेलों का विकास करना है तो इस तरह की चीजों को रोकना होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख