बहुत दिनों बाद आज देखा उसे

Webdunia
- मोनू

बहुत दिनों के बाद
आज जब देखा उसे
मेरी तरफ देखते हुए
तब दिल में मची
फिर से हलचल
आखिर मेरे दिल का
असली हिस्सा है वो
जिसे मैं दिलोंजान से
भी ज्यादा प्यार करता हूँ।

कैसे भुलूँ वो दिन,
वो सारी बातें, मुलाकातें,
उसका ‍इस तरह हर
पल-पल मुझे फोन करना,
मुझसे बात करना,
मुझे याद करना,
सच्चे दिल से मेरे,
दिल को वो आवाज लगाना।

कैसे भुलूँ मैं...
क्या जिंदगी
सिर्फ हँसी-खेल है
प्यार सिर्फ दिखावा है
या फिर प्यार के कोई
मायने नहीं होते।

नहीं! ऐसा कभी नहीं होता
प्यार दिखावा नहीं हो सकता
वह तो अंतरात्मा से ‍
निकलने वाली
सच्ची आवाज है,
दिल को छूने वाली,
महसूस की और कराई
जाने वाली
सच्ची आहट है,
जिसे दिल से महसूस
किया जाता है।

उस दिल की गरमी,
के आभास को रुह के
अंदर तक महसूस
किया जाता है,
फिर भला प्यार दिखावा
कैसे हो सकता है।

आखिर दिल तो दिल है
वह तो सिर्फ प्यार करना
जानता है, दिल भला क्या
दिखावा करेगा,
दिल से निकलने वाली
उस आहट को जब मैंने
आज फिर महसूस किया
तो मेरे दिल की गहराइयों ने
फिर उसे दिल से पुकारा
आवाज दी, काश !
आज वो फिर आती
लौटकर मेरे पास
और मेरे ‍दिल, मेरी आत्मा को
मिल पाता वो चैनों-सुकूँ।
पर क्या करूँ,
मजबूर हूँ
चाह कर भी उसे
आवाज दे नहीं सकता
क्योंकि....
प्यार का भी
एक उसूल होता है
दिल से दिल का जो
नाता होता है
वो किसी को दु:ख
देने के लिए नहीं
किया जाता।

बहुत दिनों के बाद
आज जब देखा उसे
मेरी तरफ देखते हुए
तब दिल में मची
फिर से हलचल
पर क्या करूँ...
काश !

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन कारणों से 40 पास की महिलाओं को वेट लॉस में होती है परेशानी

लू लगने पर ये फल खाने से रिकवरी होती है फास्ट, मिलती है राहत

खुद की तलाश में प्लान करें एक शानदार सोलो ट्रिप, ये जगहें रहेंगी शानदार

5 हजार वर्ष तक जिंदा रहने का नुस्खा, जानकर चौंक जाएंगे Video

योग के अनुसार प्राणायाम करने के क्या हैं 6 चमत्कारी फायदे, आप भी 5 मिनट रोज करें

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान से युद्ध क्यों है जरूरी, जानिए 5 चौंकाने वाले कारण

घर की लाड़ली को दीजिए श अक्षर से शुरू होने वाले ये पारंपरिक नाम

मनोरंजक बाल कहानी: चूहा और शेर

Indian Street Food: घर पर कच्छी स्टाइल दाबेली कैसे बनाएं, जानें पूरी रेसिपी

बाल गीत : चलो खेत में महुए बीने