मैंने जिसको कभी भुलाया नहीं

Webdunia
एक
मैंने जिसको कभी भुलाया नहीं
याद करने पे याद आया नहीं।
अक्से-महताब से मुशाबह है
तेरा चेहरा तुझे बताया नहीं।
तेरा उजला बदन न मैला हो
हाथ तुझ को कभी लगाया नहीं

ज़द में सरगोशियों के फिर तू है
ये न कहना तुझे जगाया नहीं।
बाख़बर मैं हूँ तू भी जानता है
दूर तक अब सफ़र में साया नहीं।

दो
इस तरह ठहरूँ या वहाँ से सुनूँ
मैं तेरे जिस्म को कहाँ से सुनूँ।
मुझको आग़ाज़े-दास्ताँ है अज़ीज़
तेरी ज़िद है कि दरमियाँ से सुनूँ।

तीर ने आज क्या शिकार‍ किया
उसकी तफ़सील मैं कमाँ से सुनूँ।
रात क्या कुछ ज़मीन पर बीती
पहले तुझसे फिर आसमाँ से सुनूँ।
कितनी मासूम-सी तमन्ना है
नाम अपना तेरी ज़बाँ से सुनूँ।

तीन
तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझूँगा
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा।
देखने के लिए इक चेहरा बहुत होता है
आँख जब तक है, तुझे सिर्फ़ तुझे देखूँगा।
मेरी तन्हाई की रुस्वाई की मंज़िल आई
वस्ल के लम्हे से मैं हिज्र की शब बदलूँगा।
शाम होते ही खुली सड़कों की याद आती है
सोचता रोज़ हूँ मैं घर से नहीं निकलूँगा।
ताकि महफ़ूज़ रहे मेरे क़लम की हुरमत
सच मुझे लिखना है मैं हुस्न को सच लिक्खूँगा।
Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.