Russia-Ukraine War : यूक्रेन-रूस जंग में 12 भारतीयों की मौत, रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे 16 लापता, भारत सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (18:42 IST)
12 Indians fighting for Russia in Ukraine war killed  : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इस बीच भारतीयों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रूसी सेना में सेवा कर रहे कम से कम 12 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 16 भारतीय अभी भी लापता हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि उनकी जल्द से जल्द रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेना के लिए यूक्रेन के खिलाफ लड़ते हुए 12 भारतीय मारे गए हैं। वहीं 16 लापता हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि रूस ने भारत को सूचना दी है कि रूसी सेना में सेवा दे रहे 16 भारतीय लापता हैं। मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने की अपील की गई है। अपील में कहा गया है कि रूसी सेना में कार्यरत 12 भारतीयों की अब तक मौत हो चुकी है। 
 
16 अभी भी लापता : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि 126 मामले (रूस की सेना में भारतीय नागरिकों के काम करने के) हैं। इन 126 में से 96 लोग भारत लौट आए हैं और रूसी सशस्त्र बलों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है। जायसवाल ने कहा कि रूस की सेना में अब भी 18 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 16 का अभी कोई पता नहीं है। उन्होंने कहा कि "रूस ने इन्हें लापता की श्रेणी में रखा है। जो अब भी सेना में हैं हम उन्हें मुक्त करने और वापस भेजे जाने की मांग करते हैं।

बिनिल बाबू के पार्थिव शरीर लाने के प्रयास जारी
केरल के निवासी बिनिल बाबू यूक्रेन संघर्ष के दौरान मारे गए थे और भारतीय दूतावास उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए रूसी अधिकारियों के संपर्क में है। एक अन्य भारतीय नागरिक जैन टीके का मॉस्को में इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि उनका इलाज पूरा होने के बाद वे भारत लौट आएंगे।
 
बिनिल बाबू की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "बिनिल बाबू की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। हमारा दूतावास रूसी अधिकारियों के संपर्क में है ताकि उनका पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत वापस आ सके। एक अन्य व्यक्ति जो घायल हुआ था, उसका मॉस्को में इलाज चल रहा है...उम्मीद है कि वह भी अपना इलाज पूरा होने के बाद जल्द ही भारत लौट आएगा। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: CM योगी आदित्यनाथ बोले, जिसने राम पर लिखा वह महान हुआ

इंदौर में 5 हजार के लिए कर्मचारी खाक कर दिया करोड़ों का कपड़ा मार्केट, ऐसे हुआ खुलासा

अमेरिकी कोर्ट ने लगाई भारतीय छात्र के निर्वासन पर रोक, हमास के प्रचार का आरोप

उ. कोरिया ने किया नई मिसाइलों के परीक्षण का दावा, अमेरिका और द. कोरिया को दी धमकी

राष्‍ट्रगान के अपमान पर बिहार में बवाल, राबड़ी देवी बोलीं नीतीश कुमार की दिमागी हालत खराब

अगला लेख