Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Russia Ukraine War: हमले में एक्टर पाशा ली की मौत, पोप फ्रांसिस ने कहा- यूक्रेन में बह रही है खून की नदी, जानिए युद्ध की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें Russia Ukraine War: हमले में एक्टर पाशा ली की मौत, पोप फ्रांसिस ने कहा- यूक्रेन में बह रही है खून की नदी, जानिए युद्ध की 10 बड़ी बातें
, सोमवार, 7 मार्च 2022 (10:47 IST)
कीव के बाहरी इलाके इरपिन में रूसी आक्रमणकारियों के साथ लड़ाई के दौरान फिल्म और डबिंग अभिनेता और एक प्रसिद्ध टीवी होस्ट पावलो ली (पाशा ली) की मौत हो गई। पावलो ने रूसी आक्रमण के पहले दिन यूक्रेन की रक्षा के लिए सेना में अपना नामांकन किया था। 
 
यूक्रेन में लगातार हो रहे रूसी हमलों के बीच पोप फ्रांसिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में खून और आंसुओं की नदियां बह रही है। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये एक युद्ध है जो मौत, तबाही और गरीबी को लेकर आ रहा है। 
 
1 मारिओपोल पर कब्‍जे का बनाया प्लान 
यूक्रेनी सेना रूस को करारा जवाब दे रही है। मारिओपोल पर कब्‍जे के लिए रूसी सेना अपने प्रयास लगातार तेज कर रही है। इसी शहर में रूस और यूक्रेन ने सीजफायर का ऐलान किया था ताकि आम नागरिक जंग के बीच से निकल सकें।
 
2 हथियार जमा कर रही रूसी सेना
सैटेलाइट तस्‍वीरों से पता चला है कि रूसी सेना लगातार कीव के पास बड़े पैमाने पर हथियार जमा कर रही है और माना जा रहा है कि अंतिम हमला करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले यूक्रेन की सेना ने पश्चिमोत्‍तर इलाके से किए गए रूस के हमले को विफल कर दिया था। इस बीच रूसी सेना ने ओडेसा पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है।
 
3 PM मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे बात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की से फोन पर बात करेंगे. भारत सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को इसकी जानकारी दी है. हालांकि, बातचीत के वक्त के बारे में कुछ नहीं बताया गया है!

4 रूस ने दागी 600 मिसाइलें: रिपोर्ट
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के आधार जानकारी दी है कि रूस ने 600 मिसाइलें दागी हैं और अपने 95% सैनिकों को यूक्रेन में तैनात किया है।
 
5 पुतिन ने अमेरिका दी ये धमकी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि कोई भी देश अगर यूक्रेन पर नो-फ़्लाई ज़ोन लागू करता है तो उसे यूक्रेन में युद्ध में शामिल माना जाएगा।
 
6 Russia-Ukraine War:
जंग में रोज रूस यूक्रेन के अलग अलग शहरों पर मिसाइलों बमों से हमले कर रहा है। इस दौरान लाखों की तादाद में लोग यूक्रेन से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं।

7 यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्या 6 15 लाख के पार 
यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्या 15 लाख के पार पहुंचने की उम्मीद है। रूस द्वारा हमले के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया है। लोगों ने पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और अन्य जगहों पर शरण ली है।
 
8 न्यूक्लियर प्लांट की ओर बढ़ रहे रूसी
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि रूसी बल यूक्रेन के दो परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर चुके हैं और वे तीसरे संयंत्र की ओर बढ़ रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि मौजूदा समय में माइकोलाइव के उत्तर में करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित युझनौक्रेंस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है।
 
9 यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 160 भारतीय
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से निकाले गए 160 भारतीय छात्रों को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची है। उधर, बुडापेस्ट में मौजूद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि और भी छात्रों को हंगरी लाने के लिए चार बसें सीमा पार से यूक्रेन के पोल्टावा भेजी जा रही हैं। वहीं, आज 7 उड़ानें 1200 भारतीय नागरिकों को ला रही हैं।
 
10 Netflix, टिकटॉक ने रूस में बंद की सर्विस
यूक्रेन पर हो रहे हमलों के विरोध में अब Netflix भी सामने आ चुका है। नेटफ्लिक्स ने कहा है कि वह रूस में अपनी सेवा को निलंबित कर रहा है। कंपनी ने अपने द्वारा जारी किये एक बयान में कहा कि कंपनी ने जमीनी हालात को देखते हुए रूस में अपनी सेवा पर रोक लगाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ टिकटॉक भी रूस में अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने और देखने से रोक लगा दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में भारी गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के