Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Russia Ukraine War : यूक्रेन को अमेरिका ने दी सैन्य सहायता, मदद में शामिल हैं ये हथियार...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Russia Ukraine War : यूक्रेन को अमेरिका ने दी सैन्य सहायता, मदद में शामिल हैं ये हथियार...
, शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (23:56 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली 35 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता में बख्तर-रोधी उपकरण, छोटे हथियार और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद तथा अन्य चीजें शामिल हैं। इस सहायता में जेवलिन टैंक रोधी हथियार भी शामिल होंगे।
 
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी। इस सहायता की घोषणा शनिवार को की गई। रक्षा विभाग के अन्य अधिकारी ने कहा कि इस सहायता में जेवलिन टैंक रोधी हथियार शामिल होंगे तथा इन्हें चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द यूक्रेन को मुहैया कराया जाएगा।
 
अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन को पिछले कुछ दिन में सैन्य सहायता दी गई है और आगे भी इस पर विचार किया जाएगा।
webdunia

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराया अमेरिका का यह प्रस्ताव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राजधानी कीव से निकलने का अमेरिका का प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि उन्हें लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए न कि वहां से जाने के लिए वाहन। जेलेंस्की ने रूस के आक्रमण से अपने देश को बचाने के लिए लड़ने का संकल्प भी लिया।
 
उन्होंने यूक्रेन के लोगों से कहा कि राजधानी अब भी उनके नियंत्रण में है और देश की सेनाओं ने सफलतापूर्वक शत्रु सेना को जवाब दिया है। ब्रिटेन में यूक्रेन के दूतावास के अनुसार, जेलेंस्की ने अमेरिका से कहा, लड़ाई यहां हो रही है। मुझे गोला-बारूद चाहिए न कि सलाह। दूतावास के ट्वीट का हवाला देते हुए शनिवार को सीएनएन की खबर में कहा गया, यूक्रेन के लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व है।
 
जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो में कहा कि फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और वह अब भी कीव में हैं। उन्होंने कहा, मैं यहीं हूं। हमने हथियार नहीं डाले हैं। हम अपने देश की रक्षा करेंगे क्योंकि सत्य हमारा हथियार है और हमारा सच यह है कि यह हमारी जमीन है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं और हम इन सबकी रक्षा करेंगे।
 
जेलेंस्की (44) ने कहा, मैं आपसे यही कहना चाहता हूं। यूक्रेन की जय हो। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जेलेंस्की रूस का प्रमुख निशाना हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttarakhand Election : उत्तराखंड में बच्चे ने डाला वोट, मुकदमा हुआ दर्ज, वीडियो वायरल