खारकीव। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में मंगलवार सुबह रूस की ओर से हुई बमबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है। उसकी उम्र 21 साल है और वह कर्नाटक के हावेरी का रहने वाला था।
विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि बड़े दुख के साथ यह बता रहा हूं कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं, उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिजनों के संपर्क में है। परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।
यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव में रूस के ताबड़तोड़ हमले के बीच वहां पर हालात बिगड़ चुके है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कीव में फंसे भारतीयों को तुरंत निकलने की एडवाइजरी जारी की है। वहीं यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खरकीव में रूस सेना की बमबारी से हर ओर तबाही के दृष्य दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का अभियान चलाया हुआ है। अब तक 1396 लोग स्वदेश वापसी कर चुके हैं।