यूक्रेन संकट पर PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी की बात

Webdunia
बुधवार, 2 मार्च 2022 (22:28 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की और उनसे यूक्रेन में लड़ाई से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के बारे में चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज रात जारी बयान में मोदी और पुतिन के बीच वार्ता की जानकारी देते हुए कहा, दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति, विशेष रूप से वहां के शहर खारकीव की स्थित की समीक्षा की, जहां बहुत से भारतीय विद्यार्थी फंसे हुए हैं।

इससे पहले यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी कर भारतीय लोगों से खारकीव को तत्काल छोड़कर वहां से करीब 12 से 15 किलोमीटर की दूरी स्थित तीन बस्तियों में पहुंचने की सलाह दी। दूतावास ने उन्हें स्थानीय समय अनुसार शाम छह बजे तक उन तीनों जगहों पर पहुंचने की सलाह देते हुए कहा था कि यदि उन्हें वाहन या ट्रेन की सुविधा न मिले, तो वे वहां पैदल ही पहुंच जाएं।

इस बीच यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा में भारतीय एयरलाइंस के अलावा भारतीय वायुसेना के विमान भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर पिछले छह दिन में दूसरी बार पुतिन से बातचीत की है।

उल्लेखनीय है कि कल सुबह खारकीव में गोलाबारी में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे एक युवक की मृत्यु हो गई। इसके अलावा यूक्रेन में आज पंजाब के छात्र की भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। वह कुछ समय से बीमार था।

इस बीच प्रधानमत्री मोदी ने यूक्रेन की स्थिति पर आज शाम करीब साढ़े आठ बजे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मोदी प्रतिदिन इस तरह की बैठकें कर रहे हैं और स्थिति पर खुद निगाह रखे हुए हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

अगला लेख