रूस-यूक्रेन युद्ध का 21वां दिन : 3 देशों के PM ने जेलेंस्की से की मुलाकात, कीव में 35 घंटे का कर्फ्यू, यूक्रेन का दावा- रूसी सैनिकों ने 400 लोगों को बंधक बनाया
, बुधवार, 16 मार्च 2022 (08:39 IST)
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध 21वें दिन भी जारी है। रूस लगातार यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर बमबारी कर रहा है। हमले के बीच कई भारतीय फंस गए थे। इन्हें रूसी शहरों के रास्ते भी वापस लाया जा रहा है। खेर्सोन में फंसे 3 भारतीयों को सिम्फरोपोल और मॉस्को के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया। कीव में 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। खबरों के मुताबिक यूक्रेन के मैरियूपोल से करीब 20,000 लोगों को निकाला गया।
रूस ने मरियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल पर कब्जा कर लिया है। यहां के डिप्टी मेयर ने कहा कि रूस के सैनिकों ने डॉक्टरों और मरीजों सहित 400 लोगों को बंधक बना लिया है। उन्हें बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। आज के बड़े अपडेट्स यह हैं कि चेक रिपब्लिक, पोलैंड और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्रियों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात की। वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन अगले हफ्ते ब्रुसेल्स में EU और नाटो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
तीन देशों के पीएम ने की जेलेंस्की से मुलाकात : यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध पर चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्रियों के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बैठक की और बैठक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह के सहयोगियों के साथ हम इस युद्ध को जीतेंगे।
रूस ने नरम किया रुख : यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी का कहना है कि रूस ने संभावित समाधान को लेकर वार्ता में अपना रुख नरम किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के वरिष्ठ अधिकारी (डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ) इहोर झोव्कवा ने मंगलवार को कहा कि रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच बातचीत अधिक रचनात्मक हो गई है। उन्होंने कहा कि रूस ने अपना सुर बदला है और उसने यूक्रेन से आत्मसमर्पण करने की मांग करना बंद कर दिया है। रूस वार्ता के शुरू में (आत्मसमर्पण की) इस मांग पर जोर देता रहा है। इस महीने बेलारूस में तीन दौर की वार्ता के बाद रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के बीच वीडियो कॉल हुई। झोव्कवा ने कहा कि वार्ता के बाद यूक्रेनी प्रतिनिधियों को समाधान निकलने की कुछ उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ी प्रगति करने के लिए मिलना आवश्यक होगा।
संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव : रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें यूक्रेन में “खतरे वाली स्थिति” में फंसे आम लोगों की सुरक्षा तथा मानवीय सहायता एवं देश छोड़कर जा रहे लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग की मांग की गई है। हालांकि इस प्रस्ताव में रूस ने यूक्रेन पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मंगलवार को पेश किए गए इस प्रस्ताव में खराब होती मानवीय स्थिति और यूक्रेन के भीतर तथा बाहर लोगों की मौत पर चिंता जताई गई है। एक रूसी राजनयिक के अनुसार बुधवार को इस प्रस्ताव पर मत-विभाजन हेा सकता है।
क्रीमिया यूक्रेन के साथ सभी रेलवे लाइनों को बहाल करेगा : क्रीमिया संसद के अध्यक्ष व्लादिमीर कॉन्स्टेंटिनोव ने बुधवार को कहा यूक्रेन के खेर्सोन क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी रेलवे लाइनों को पूरी तरह से बहाल किया जाएगा। कॉन्स्टेंटिनोव ने कहा कि आप (यूक्रेन के साथ एक पूर्ण परिवहन संपर्क पर भरोसा कर सकते हैं।) यह पहले से ही बहाल किया जा रहा है। और भविष्य में, खेर्सोन क्षेत्र के माध्यम से ओदेसा और खारकिव की ओर से परिवहन को निश्चित रूप से बहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के दक्षिण-पूर्व में जाने वाली दूसरी रेलवे लाइन को भी बहाल किया जाएगा।
अगला लेख