Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर रूस का मिसाइल अटैक, 30 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

हमें फॉलो करें यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर रूस का मिसाइल अटैक, 30 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (15:23 IST)
चेर्नीहीव। पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक रेलवे स्टेशन पर रूस ने मिसाइल अटैक कर दिया। इस हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए हैं।
 
यूक्रेन के रेलवे प्रमुख ओलेक्जेंडर कैमिशिन ने मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि दोनेत्स्क क्षेत्र के शहर क्रामातोर्स्क में शुक्रवार को यह हमला हुआ।
 
क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि हमले के वक्त रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे और वे पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले के बीच सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे थे।

इस बीच यूक्रेन के नेताओं ने कहा है कि रूस के सैनिक सबकुछ तबाह करके देश से वापस जा रहे हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में और अधिक भयावह मंजर देखने को मिल सकते हैं। रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यूक्रेन के कई शहरों में इमारतें, सड़कें और यातायात के साधन तबाह हो गए हैं जबकि आम नागरिकों की मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी दुनियाभर में निंदा की जा रही हैं।
 
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबो ने आगाह किया कि रूसी सैनिकों के वापस जाने के बावजूद देश की मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं। उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और अन्य देशों से हथियार मुहैया कराने की अपील की, जिससे देश के पूर्वी हिस्से में होने वाले संभावित हमले से निपटने में मदद मिल सके।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रिया सुले के साथ वायरल वीडियो पर बोले शशि थरूर, सीता भी यहां बदनाम हुई... !