युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों की मुश्किलों की कहानी, जैसे-तैसे वतन लौटी छात्रा की जुबानी

Webdunia
गुरुवार, 3 मार्च 2022 (12:29 IST)
नोएडा। युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत लौटी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली एक छात्रा ने कहा कि उसे एक समय ऐसा लगा था कि वह कभी घर नहीं लौट पाएगी।
 
ग्रेटर नोएडा में रहने वाली संस्कृति सिंह बुधवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से भारत पहुंची। वह यूक्रेन में इवोना शहर के एक विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहती थी।
 
संस्कृति ने कहा कि रूस के हमले का इनोवा में ज्यादा असर नहीं हुआ था, लेकिन हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था और छात्रावास के भोजनालय में खाना बनना बंद हो गया था। दुकानों और एटीएम पर लंबी-लंबी कतारें लगी थीं।
 
छात्रा ने कहा, 'इसे देखते हुए विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह बनाए और हर समूह को अलग-अलग काम की जिम्मेदारी सौंपी गई। किसी को खाना बनाने, तो किसी को बाजार से सामान लाने की जिम्मेदारी दी गई। पानी महंगा हो गया था। सामान्य तौर पर पांच लीटर पानी की बोतल 40 से 45 रुपये में मिलती थी, लेकिन वह 100 रुपए से अधिक की हो गई थी।'
 
संस्कृति ने बताया कि वह 26 फरवरी की सुबह रोमानिया और यूक्रेन की सीमा पर पहुंच गई थी, जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उसने कहा कि उस समय सीमा भारतीय छात्रों के लिए बंद थी और उसे बताया गया कि सीमा को अगले दिन खोला जाएगा।
 
संस्कृति ने कहा, 'तब मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं घर वापस नहीं पहुंच पाऊंगी। उसने कहा कि अगले दिन सुबह सीमा पार करने के बाद उसकी जान में जान आई। उसने कहा कि रोमानिया में तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे था, ऐसे में वहां के लोग भारतीय छात्रों को कंबल दे रहे थे और उनके खान-पान का प्रबंध कर रहे थे।
 
यूक्रेन से मुंबई पहुंचे एक छात्र ने कहा कि वह यूक्रेन की सीमा पार करने में सफल रही, लेकिन कई छात्र अब भी फंसे हुए हैं। मैं प्रार्थना कर रही हूं कि वे भी वहां से बाहर निकल जाएं।
 
छात्रा ने कहा कि विमान में सीट आरक्षित कराना मुश्किल था। छात्रों को उड़ान में सीट नहीं मिल पा रही थी, लेकिन फिर भारतीय दूतावास ने इसमें हमारी मदद की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, आज आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

दिल्ली का खान मार्केट दुनिया का 22वां सबसे महंगा खुदरा स्थान : सीएंडडब्ल्यू

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं, हाईकोर्ट में चुनौती की तैयारी

मध्यप्रदेश के नए DGP को लेकर दिल्ली में आज बैठक, अजय कुमार शर्मा समेत 9 IPS अफसर रेस में

जोमैटो में चीफ ऑफ स्टाफ पद पर वैकेंसी, उम्मीदवार को देने होंगे 20 लाख

अगला लेख