दुनिया के संवतों की जानकारी, संक्षिप्त में

Webdunia
FILE
दुनियाभर में लगभग सैंकड़ों संवत प्रचलित होंगे। उनमें से भी मुश्किल से 50 संवतों को अभी भी महत्व दिया जा रहा होगा। उनमें से भी मुश्किल से 20 संवत पर आधारित दुनिया भर में कैलेंडर निर्मित होते होंगे। जैसे विक्रम संवत, बौद्ध संवत, महावीर संवत, यहूदी संवत, ईस्वी संवत, हिजरी संवत, चीनी संवत, ईरानी संवत, सिख संवत, पारसी संवत आदि।

ईस्वी संन् की आज दिनांक 31 जुलाई 2014 के मान से एक नजर दुनिया भर के संवतों पर...:

*कल्पाब्द : 1972949115 (हिन्दू कालकणना मान अनुसार)
*सृष्टि संवत : 1955885115 (हिन्दू कालकणना मान अनुसार)
*चीनी संवत : 96002312
*पारसी संवत : 189917
*मिस्र संवत : 27668
*तुर्की संवत : 7621
*आदम संवत : 7366
*ईरानी संवत : 6016
*यहूदी संवत : 5775
*श्रीकृष्ण संवत : 5240
*युधिष्‍ठिर संवत : 5115
*कलियुग संवत : 5115
*इब्राहीम संवत : 4454
*कल्की संवत :
*सप्तर्षि संवत :
*मूसा सन् : 3653
*यूनानी सन् : 3587
*रोमन सन् : 2765
*बौद्ध संवत 2589
*वीर निर्वाण संवत : 2541 (महावीर संवत 2609)
*बर्मा सन : 2555
*मलयकेतु : 2326
*श्रीशंकराचार्य : 2294
*पार्थियन : 2261
*विक्रम संवत : 2071
*ईस्वी सन : 2014
*जावा : 1940
*शालिवाहन संवत : 1936
*कलचुरी संवत : 1772
*बलभी संवत 1694
*बांग्ला संवत : 1425
*हर्षाब्द संवत : 1407
*हिजरी सन् : 1435

नोट : उपरोक्त संवत ईस्वी संवत पर आधारित गणना करने निकाले गए हैं। पंचाग से इसके शुद्धिकरण की आवश्यकता है। अत: इसे सिर्फ अनुमानित माना जाए।
- संकलन : अनिरुद्ध जोशी 'शतायु'
Show comments

क्या कर्मों का फल इसी जन्म में मिलता है या अगले जन्म में?

वैशाख अमावस्या का पौराणिक महत्व क्या है?

शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में होंगे वक्री, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका

धरती पर कब आएगा सौर तूफान, हो सकते हैं 10 बड़े भयानक नुकसान

घर के पूजा घर में सुबह और शाम को कितने बजे तक दीया जलाना चाहिए?

Astrology : एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठना चाहिए या नहीं?

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Varuthini ekadashi 2024: वरुथिनी व्रत का क्या होता है अर्थ और क्या है महत्व