ये 11 कार्य आपकी उम्र कम कर देंगे

अनिरुद्ध जोशी
अधिकतर हिन्दूजन हिन्दू धर्म का पालन नहीं करते हैं। वे अपने बच्चों में हिन्दू संस्कार भी नहीं डालते हैं। स्कूलों में भी ऐसा नहीं किया जाता है। यहीं कारण है कि वे सभी बच्चे बड़े होकर विरोधाभासिक और गफलत की जिंदगी जीकर परिवार, समाज और देश को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। नुकसान नहीं भी पहुंचाते हैं तो उनकी जिंदगी में किसी का महत्व नहीं रहता है। उनमें वही सारे गुण होते हैं जो कि समाज विरोधी हैं। खैर...

महाभारत के अनुशासन पर्व में धर्म, नीति और आध्यात्म की बातों का समावेश किया गया है। इसमें बताया गया है कि क्या करें और क्या न करें। इसके आलावा आयुर्वेद और वास्तुशास्त्र में भी यह उल्लेख मिलता है कि क्या करने से उम्र कम हो जाती है। आओ जानते हैं ऐसे ही कुछ कार्यों के बारे में जिसे करने से उम्र कम होती है।
 

पहला कर्म :
* जो व्यक्त‌ि झूठे मुंह स्वाध्याय अर्थात पढ़ाई करता है यमराज उसकी उम्र कम कर देते हैं। यदि आप लंबी उम्र की कामना रखते हैं तो भोजन करते हुए पढ़ना नहीं चाह‌िए।
* अगर आप भोजन करते समय जूठे मुंह उठ जाते हैं और फ‌िर आकर भोजन करना शुरू कर देते हैं तो इस आदत को छोड़ दीज‌िए। यह आदत भी आपकी उम्र को कम करती है।
* जब आप खाने की निंदा करते हैं तभी भी उस खाने की गुणवत्ता बदलकर वह आपकी उम्र कम करने में सहायक सिद्ध होता है। 
* टूटी हुई या खराब प्लेट में खाना खाते हैं तोभी उम्र कम होने लगती है।
* खाने में नमक कम है, तीखा ज्यादा है या फिर अच्छा ही नहीं बना, यदि आप भी अन्न में ऐसी कमियां निकालते हैं तो आपकी उम्र वाकई कम हो जाती है।
* यदि आप अकेले ही एक प्लेट में खाना खाने की बजाय, मिल-बांटकर परिवार के साथ एक ही प्लेट में खाना खाते हैं तो इससे आपकी उम्र में वृद्धि होती है।

दूसरा कर्म :
* टूटे हुए पलंग पर सोने वालों को भी यमराज जल्दी ही लेने आ जाते हैं।
* पैर पर पैर रखकर सोना व्यक्त‌ि की उम्र को कम करता है।
* दक्षिण दिशा में पैर करके सोना उम्र को कम कर देता है।
* ब‌िना पैर धोए ब‌िस्‍तर पर जाना और देर रात तक जगना उम्र को घटाता है।
* भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार द्वार के सामने पांव करके नहीं सोना चाह‌िए। यह उम्र को कम करता है।
* सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोना शरीर को रोगी बनाता है और उम्र को कम करता है।
 

तीसरा कर्म :
* जो व्यक्ति माता, पिता, गुरु, भाई, बहन, दादा, दादी, चाचा, चाची, ताई, ताऊ आदि परिवार और कुटम्ब के लोगों से वैर भाव रखता, उन पर क्रोध करता या उनका अनादर करता है तो उसकी उम्र भी कम होती जाती है।

चौथा कर्म : 
* मंगल और शन‌िवार के द‌िन बाल कटवाना उम्र को कम करता है।
* बाल कटवाने के बाद स्नान नहीं करना आयु को कम करता है।
* अक्सर लोग चंदन का लेप चेहरे पर लगाती हैं, लेकिन यदि यही लेप आप बिना स्नान से पहले लगाते हैं तो इससे आपकी जिंदगी के कई साल कम हो जाते हैं। 
* यदि बालों पर तेल लगाने के बाद वही हाथ हमारे किसी भी अन्य शारीरिक अंग को छू लें, तो ऐसे में हमारी उम्र कम हो जाती है। 

पांचवां कर्म :
* महाभारत ग्रंथ के अनुसार वे लोग जो ‘धर्म’ के उसूलों का उल्लंघन करते हैं तथा धार्मिक मर्यादाओं की निंदा करते हैं, ऐसे लोगों की आयु कम होती जाती है।

छठा कर्म :
* जो व्यक्ति नाखून चबाता है या फिर स्वयं को दूषित रखता है, स्वयं की सफाई का ध्यान नहीं रखता, ऐसे व्यक्ति की उम्र कम होती चली जाती है।
 

सातवां कर्म : 
* जो मनुष्य आकाश में चढ़े हुए सूरज की ओर आंखें उठाकर देखता है उसकी उम्र भी कम हो जाती है और वह जल्द ही मृत्यु को प्राप्त होता है। 
 
 

आंठवां कर्म : 
* धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वे व्यक्ति जो अमूमन कूड़ा-कचरा देखते हैं तथा अपनी टांगों को क्रास करके बैठते हैं।
 
 

नौवां कर्म :
* जो दूसरों से वस्त्र मांगकर पहनता है। दूसरों से अन्न मांगकर खाता है और हर कहीं का जल बगैर जांचे ग्रहण करता रहता है उसकी उम्र घटती जाती है।
 
 

दसवां कर्म :
* यदि आप घास के ढेर पर या फिर कंकाल पर बैठते हैं, तो आपकी मृत्यु नज़दीक मानी जाती है।
 
* खुले में या खड़े होकर पेशाब करते हैं तो यह तरीका आपकी उम्र कम करने के लिए भी जिम्मेदार है।
 
 

ग्यारहवां कर्म : 
* द‌िन के समय समागम (संभोग) से बचना चाह‌िए।
* अति समागम भी उम्र को कम करता है।
* मंगलवार को समागम नहीं करता चाहिए।

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Astrology : एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठना चाहिए या नहीं?

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Saat phere: हिंदू धर्म में सात फेरों का क्या है महत्व, 8 या 9 फेरे क्यों नहीं?

Shiv Chaturdashi: शिव चतुर्दशी व्रत आज, जानें महत्व, पूजा विधि और मंत्र

Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा करियर, संपत्ति, व्यापार में लाभ, जानें 06 मई का राशिफल

06 मई 2024 : आपका जन्मदिन

06 मई 2024, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Forecast May 2024 : नए सप्ताह का राशिफल, जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत (06 से 12 मई तक)