दूरदर्शन पर संस्कृत में समाचार कार्यक्रम

Webdunia
दूरदर्शन 28 जून से संस्कृत में एक साप्ताहिक समाचार कार्यक्रम शुरू करेगा। इसी दिन बैंकाक में ‘विश्व संस्कृत सम्मेलन’ भी शुरू हो रहा है। प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, ‘‘डीडी न्यूज 28 जून, रविवार दोपहर 12 बजे से संस्कृत में आधे घंटे की समाचार पत्रिका शुरू कर रहा है और इसी दिन बैंकाक में विश्व संस्कृत सम्मेलन शुरू हो रहा है।’’ उल्लेखनीय है कि 28 जून से दो जुलाई तक 16वां विश्व संस्कृत सम्मेलन बैंकाक में आयोजित हो रहा है। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी के हिस्सा लेने की उम्मीद है।


 
अधिकारियों ने कहा कि संस्कृत में समाचार कार्यक्रम के बारे में एक वर्ग के दर्शकों मांग कर रहे थे और डीडी न्यूज के सार्वजनिक प्रसारक होने के मद्देनजर वह इस मांग को पूरा करना चाहता है और इस वर्ग के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए वह कार्यक्रम पेश कर रहा है। चैनल पहले ही शाम छह बजकर 55 मिनट पर प्रतिदिन पांच मिनट का संस्कृत समाचार बुलेटिन प्रसारित कर रहा है।

बहरहाल, यह महसूस किया जा रहा है कि पांच मिनट पर्याप्त समय नहीं है और इसलिए प्रत्येक सप्ताहांत आधे घंटे का कार्यक्रम पेश किया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि इन कार्यक्रमों में संस्कृत में समाचार, रिपोर्ट, फीचर और परिचर्चा शामिल होंगे और कार्यक्रमों को मिली प्रतिक्रिया के आधार पर सार्वजनिक प्रसारक भविष्य की कार्ययोजना पर विचार करेगा।
 
Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

क्‍या हो विवाह की उम्र, मुद्दे पर संसदीय समिति करेगी अगले सप्ताह चर्चा

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

विजयपुर और बुधनी में बूथ कैप्चरिंग के आरोपों के बीच 3 बजे तक 66% वोटिंग, सड़क पर धरने पर बैठे वीडी शर्मा