श्रीरंगपट्टनम के ऐतिहासिक स्थल

Webdunia
WDWD
कर्नाटक का खूबसूरत शहर श्रीरंगपट्टनम प्राचीनता एवं आधुनिकता के अद्भुत मिश्रण का नमूना है । श्रीरंगपट्ट्नम द्वीप, बेंगलुरू से 140 किलोमीटर की दूरी पर एवं मैसूर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इतिहास की भिन्न घटनाएँ इस शहर की प्राचीनता में समाई हुई हैं। मैसूर के राजा टीपू सुल्तान का साम्राज्य यहाँ तक फैला था। यहाँ पर होसलसा राजा से लेकर अँग्रेज शासनकाल की इमारतें स्थित हैं। सभी धर्मों के स्मारक यहाँ के लोगों की धर्मनिपेक्षता, प्रेम एवं शांति की भावना को दर्शाते हैं।

देश-विदेश से हजारों पर्यटक, भव्य स्थलों को निहारने यहाँ आते हैं। माना जाता है कि यहाँ के पवित्र स्थलों के दर्शन करने से भक्तजनों की मनोकामना पूरी होती है। आने वाले पर्यटक स्थानीय निवासियों से लोक कथाएँ सुनकर रोमांचित हो उठते हैं। यहाँ के निवासियों के अनुसार बोडेयर की लोककथा बहुत ही प्रसिद्ध है।

मान्यता है कि विजयनगर के वायसराय युद्ध में हार गए थे। उनकी पत्नी अलामेलम्मा ने क्रोधित होकर वोयोडरों को श्राप दिया कि उनके राजवंश में गद्दी पर विराजित होने वाले राजा का कोई वंश नहीं होगा। कहा जाता है कि सन् 1614 से वर्तमान तक राजा का राजवंश नहीं हुआ। इसलिए राजसिहांसन राजा के भाई एवं दत्तक पुत्र चलाया करते थे।

क्या देखे ं
रंगपट्टनम में प्रवेश करते ही वहाँ का मुख्य आकर्षण दोहरी दीवार वाला किला नजर आता है। भारत में यह सबसे मजबूत किला माना जाता है। इस किले का स्थान सबसे प्रमुख है। बाहर से अंदर की ओर प्रवेश करने के लिए जो पुल बाँधा गया है, वह आज भी प्रयोग में है। कहा जाता है कि यहाँ किले, मंदिर, महल एवं कई ऐतिहासिक स्मारक स्थित हैं। टीपू सुल्तान का निवास लाल महल किले में था, परंतु आज इस महल के कुछ अंश ही बचे हैं।

किले के चार प्रवेश द्वार हैं- बेंगलुरु, मैसूर, दिल्ली और वाटर वे ऐलिफेंट गेट। कैदियों को किले के कैदखाने में रखा जाता था। संध्या के समय श्रीरंगपट्टनम बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। डूबते सूरज की लालिमा में नदी की सुंदरता निखर उठती है मानो किसी ने लाल कुमकुम छिड़क दिया हो। सूरज की लालिमा दूर-दूर तक नजर आती है ।

श्रीरंगपट्टनम में रंगनाथ स्वामी का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण नौवीं सदी में हुआ था। यह मंदिर वैष्णव संप्रदाय का केंद्र माना जाता है। इसकी विशेषता है कि यह कावेरी नदी के तीन द्वीपों पर स्थित है। श्रीरंगपट्टनम में आदि रंगा का मंदिर है। इतिहास से ओ त- प्रोत श्रीरंगपट्टनम पर्यटकों के लिए बहुत ही आकर्षक स्थल है।

कैसे पहुँचें
हवाई अड्डा
श्रीरंगपट्टनम के सबसे निकट बेंगलुरू हवाई अड्डा 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

रेलमार्ग
बेंगलुरू से श्रीरंगपट्टनम के लिए अनेक ट्रेनें चलती हैं। अन्य प्रमुख शहरों से बेंगलुरू पहुँच सकते हैं ।

राजमार्ग
बेंगलुरू से लेकर मैसूर राजमार्ग से श्रीरंगपट्टनम आसानी से पहुँचा जा सकता है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

डेब्यू सीरीज मंडला मर्डस की सक्सेस पर वाणी कपूर बोलीं- दुनियाभर से मिला प्यार ही सबसे बड़ा इनाम है

शॉर्ट ड्रेस पहन पूल में उतरीं दिशा पाटनी, सिजलिंग अदाओं से इंटरनेट पर लगाई आग

धनश्री ने चहल से तलाक के बाद किए चौंकाने वाले खुलासे, 'अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता'

डिंपल यादव को स्वरा भास्कर ने बताया अपना क्रश, बोलीं- हम सभी बाइसेक्सुअल होते हैं...

खल्लास से लेकर छैय्या छैय्या तक, इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित डांस पलों को रचा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर