Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पिकनिक पर जा रहे हैं तो पानी वाली जगह पर रखें सावधानियां

हमें फॉलो करें पिकनिक पर जा रहे हैं तो पानी वाली जगह पर रखें सावधानियां
, बुधवार, 30 मार्च 2022 (17:13 IST)
कोरोना काल के बाद इस वर्ष 2022 में कोई हिल स्टेशन जा रहा है तो को समुद्र किनारे। कोई रेगिस्तान को देखना चाहता है तो कोई जंगल को। कोई लंबे टूर पर जा रहा है तो कोई अपने शहर के आसपास ही कहीं पिकनिक मना रहा है। यदि आप कहीं भी पिकनिक पर जा रहे हैं और खासकर ऐसी जगह जहां पर झरने, तालाब, नदी, समुद्र आदि हैं तो आपको सावधानी के साथ इंजॉय करना होगा। आओ जानते हैं पिकनिक पर पानी वाली जगह से बचने की सावधानियां।
 
 
1. यदि आपको तैरना नहीं आता है तो किसी नदी, बावड़ी, तालाब, झील, कुएं आदि के आसपास पिकनीक कर रहे हैं तो इनसे दूर ही रहें। 
 
2. यदि आप अच्‍छे तैराक नहीं हैं तो भी आपके लिए ऐसी जगह जानलेवा साबित हो सकती हैं इसलिए आप पहले पानी की गहराई, उसके जोखिम और पत्थरों के कटाव को जरूर देख लें। अच्छा यही है कि पूरी तरह तैराकी सीखकर ही जोखिम उठाएं।
 
3. यदि कहीं पर झरना या आपको चट्टानों से होकर नदी या झील तक पहुंचना है तो वहां पर भी सावधानी बरतें क्योंकि उसकी चट्टानें फिसलनभरी होती है।
 
5. यदि नदी, झील या तालाब का पानी गंदा या संक्रमित हैं तो उसमें नहाने या तैरने से बचे। आपको स्किन डिजीज हो सकती है। चेहरा पीला पड़ सकता है। कान में संक्रमण फैल सकता है। आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। 
 
6. नदी-तालाब में आप किसी डूबते को बचा रहे हैं तो वह आपके गले पड़ जाएगा, आप पर चढ़ने लगेगा। ऐसे में वह आपको भी डुबो देगा। इसलिए तैराकी के साथ डूबते व्यक्ति को बचाने का तरीका भी सीख लेना चाहिए। किसी डूबते हुए को बचाते समय उसे प्राथमिक उपचार देने का तरीका आपको पता होना चाहिए।
 
7. पिकनिक पर ऐसी जगहों पर जाने से पहले आपको लाइफ जैकेट अपने साथ रख लेनी चाहिए। यदि इसे ले जाना भूल गए हैं तो प्लास्टिक की खाली बोतलों, केन या टायर ट्यूब का उपयोग करके भी जान बचाई जा सकती है। यदि आप तैरना नहीं जानते हैं तो अपने साथ खाली केन जरूर रखें, जिसका ढक्कन बंद हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जान्हवी कपूर और निक्की तम्बोली में से मिरर ड्रेस में कौन लग रही है हॉट