पर्यटकों के लिए सब कुछ है गोआ में

श्रुति अग्रवाल
WDWD
गोआ... एक ऐसा राज्य, जिसका नाम सुनते ही याद आता है, दूर तक फैला समुद्र का किनारा, उन्मुक्त जीवन-शैली, थिरकते कदम औऱ काजू से बनी लाजवाब फेनी। लेकिन गोआ सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं... हो-हल्ले के इस प्रदेश में कई ऐसे बेहतरीन रिसॉर्ट्स हैं, जहाँ लोग शांति की तलाश में आते हैं ।

ऐतिहासिक दृष्टि से गोआ के बारे में सबसे पहले महाभारत में लिखा गया था। उस समय गोआ का नाम गोपराष्ट्र अर्थात गाय चराने वाले का देश हुआ करता था। माना जाता है कि गोआ गोपराष्ट्र का ही अपभ्रंश है। जनश्रुति के अनुसार गोआ की रचना भगवान परशुराम ने की थी। उन्होंने अपने बाणों से समुद्र को कई योजन पीछे धकेल दिया था। आज भी गोआ के कई स्थानों का नाम वाणावली, वाणस्थली इत्यादि है। उत्तरी गोआ में हरमल के पास भूरे रंग का एक पर्वत है। इसे परशुराम के यज्ञ करने का स्थान माना जाता है।

WDWD
नन्हा-सा गोआ राज्य मुख्यतः तीन भागों मे ं बँटा हुआ है- (1) पणजी अथवा पंझि म, (2) मडगाँव तथा (3) वास्को दा गामा। गोआ को पर्यटकों का शहर कहा जाता है। इसका कारण सिर्फ यहाँ के खूबसूरत इलाके ही नहीं, बल्कि पर्यटन से जुड़ी हर तरह की सुविधाएँ हैं। यहाँ जगह-जगह पर ट्रैवल एजेंसियों के छोटे-छोटे दफ्तर बने हुए हैं जो पर्यटकों को गोआ के सारे इलाकों की सैर कराते हैं। यहाँ की सेवाएँ इतनी उम्दा हैं कि देशी क्या विदेशी पर्यटकों को भी किसी तरह की तकलीफ नहीं होती।

यदि आप गोआ जाने का सोच रहे हैं तो किसी भी ट्रैवल एजेंसी से अग्रिम टिकट ले लें, ताकि गोआ पहुँचने के दूसरे ही दिन से गोआ की सैर शुरू हो जाए। अच्छा होगा कि आप अपने सफर की शुरुआत उत्तरी गोआ से करें और दूसरे दिन पहुँच जाएँ पणजी के लिए एलथीनो हिल ।

Bhika SharmaWD
देखने योग्य स्थान - पणज ी, वास्को द ा गाम ा, मारगाँ व, मापुस ा, पोंड ा, ओल्ड गो आ, छापोर ा, वेगाटो र, बेनॉलि म, दूधसाग र झरने ।

सांस्कृतिक स्थ ल - अगुडा किल ा, संग्रहाल य, पुरा महत्व का संग्रह ।

समुद्र त ट - डोना पॉल ा, मीरमा र, बोग्माल ो, अंजुन ा, वेगाटो र, कोल्व ा, केलनगुटे बांग ा, पालोले म, आराम बोल ।

नेशनल पार्क - बोंडला अभयारण् य, कावल वन् य प्राणी अभयारण् य, कोटिजाओ वन्य प्राणी अभयारण्य ।

धार्मिक स्थल - बैसिलिका ऑफ बॉम जीस स ( सेंट कैथरीन्स), कैथेड्रल ऑफ सेंट काजेता न, श्री दत्त मंदि र, चर्च ऑफ सें ट फ्राँसि स, मँगेश श्री महालसा ।

कैसे पहुँचे -
हवाई मार्ग - मुंब ई, दिल्ल ी, बंगलौ र, कोचीन और तिरुअनंतपुरम से गोआ के लिए सीधी उड़ानें हैं। विदेशी पर्यटकों के लि ए मुंबई प्रमुख हवाई अड्डा है। वैसे गोआ के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी हैं । पणजी से 26 किलोमीटर दूर दक्षिणी गोआ में स्थित डाबोलिम राष्ट्री य, अंतरराष्ट्री य उड़ानों का हवाई अड्डा है।
Bhika SharmaWD
रेलमार्ग - कोंकण रेलवे (मुंबई से बंगलोर) सर्वाधिक आकर्षक रेल मार्ग है। यह रेल लाइन गोआ से गुजरती है और इस पर यात्रा करन े वाले इस क्षेत्र की मनोहारी सुंदरता आसानी से देख सकते हैं ।

सड़क मार्ग - मुंबई से बस या टैक्‍सी स े गोआ पहुँचा जा सकता है। अन्य समीपवर्ती शहरों से भी गोआ सड़क मार्ग से जुड़ ा है ।

जलपोत सेवा - मुंबई से गोआ के बीच आमतौ र पर कैटामारान (बड़ी नाव) सेवा भी चलती है। यह अक्टूबर से मई माह के दौरान संचालि त होती है।

कहाँ ठहरें- गोआ पर्यटन विभाग ने समुद्र क े किनारे-किनारे अनेक टूरिस्ट होम और हट बना रखे हैं । इसके साथ ही डॉरमैट्री में बेड सुविधा भी उपलब्ध है ।


Bhika SharmaWD
मानचित्र में स्थिति - यूँ देखा जाए तो गोआ मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर है। बंगलोर 470 किलोमीटर दूर और दिल्ली (1874 किलोमीटर) दू र है।

बजट- गोआ एक ऐसा राज्य है, जहाँ का पर्यटन आपकी जेब के मुताबिक बदलता रहता है। यहाँ आप पाँच हजार से लेकर पाँच लाख तक, जैसा चाहे बजट बना सकते हैं। यहाँ सस्ते होटलों से लेकर महँगे रिसॉर्ट तक सब उपलब्ध हैं। वैसे हमारी सलाह है कि यदि आप गोआ पीक सीजन में घूमने जा रहे हैं तो बुकिंग पहले से करवा लें। ये आपके और आपकी जेब दोनों के लिए मुनासिब होगा।

टिप्सः-
* यदि आप गोआ जाने की योजना बना रहे हैं तो होटलों में बुकिंग पहले से करा लें। पीक सीजन में बुकिंग मिलने में काफी परेशानी होती है।

* गोआ जाते या लौटते समय यदि कोंकण रेलवे ट्रैक पड़े तो यात्रा के लिए सिर्फ और सिर्फ रेल ही चुनें। सफर के दौरान आप भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैक के नजारों का लुत्फ ले पाएँगें।
Bhika SharmaWD
* यदि एडवेंचरस वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ लेना चाहते हैं तो बीच गाइड और लाइफ गार्ड के निर्देशों का अच्छी तरह से पालन करें।

* सैंडी बीच पर धूप सेंकने का आनंद लेने से पहले अच्छे सन्‍सक्रीम लोशन का उपयोग जरूर करें। साथ ही यूवी प्रोटेक्शन वाले सनग्लासेस का उपयोग बेहतर होगा ।

* समुद्र के पास नाइट-लाइफ का लुत्फ उठाते हुए ज्वार-भाटा का ध्यान अवश्य रखें। साथ ही बच्चे साथ हों तो बड़ी लहरों के समय उन्हें पानी में जाने से रोंके।
अधिक जानकारी के लिए पर्यटन कार्यालयों पर संपर्क करे ं -
नई दिल्ल ी : गोआ टूरिज्म डेवलपमें ट कॉरपोरेश न, गोआ सद न, 18, अमृता शेरगिल मार् ग, नई दिल्ली - 110003
टेलीफोन : 462997, 4629963
गोआ : गोआ टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेश न, ट्राइओनॉरा अपार्टमेंट् स, डॉ. अल्वारेज कोस्टा मार्ग रो ड, पणज ी, गोआ - 403001
टेलीफोन : (91-1832) 226515, 22728, 224132
फैक्स नंबर : (91-0832) 223926
Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें