महिलाओं को कामुक बनाती है डिप्रेशन की दवा!

Webdunia
सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (13:40 IST)
सेक्स की इच्छा जगा देती है डिप्रेशन की दवाएं
 
डिप्रेशन से परेशान महिलाओं में भले ही डिप्रेशन की दवा काम न करे लेकिन यह दवा महिलाओं में खोई हुई सेक्स इच्छा को भी जगा देती है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि महिलाओं में एंटी डिप्रेशन की दवा वियाग्रा की तरह काम करती है। यह दवाई कम कामवासना वाली महिलाओं के लिए बेहद असरदार है। 

 


शोध में पाया गया है कि फिलिबेनसरीन नाम की यह दवाई डिप्रेशन की बीमारी में महिलाओं को दी जाती है लेकिन यह सेक्स की भावनाओं को बढ़ाने में बेहद असरदार होती है। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलिना के स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर जॉन एम थॉर्प ने बताया कि यह ट्रायल एक थैरेपी पर आधारित है जो कम कामवासना की शिकार महिलाओं के दिमाग में सेक्स की चाह पैदा करती है। 
 
उन्होंने बताया कि फिलिबेनसरिन डिप्रेशन की दवा है लेकिन यह डिप्रेशन में बहुत कम काम करती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्सन आम बीमारी बनती जा रही है उसी तरह महिलाओं में भी सेक्स की कम इच्छा वाली बीमारी सामान्य होने लगी है। लेकिन डिप्रेशन की दवा उन महिलाओं पर उल्टा और चमत्कारिक असर करती है। 

क्या है #Masturbationmay और कौन पूछ रहा है महिलाओं से उनके अंतरंग पलों की कहानी

डॉक्टर से जानिए सेक्स पॉवर से जुड़ी 11 काम की बातें...

सेक्स के मामले में उत्तर भारतीय आगे

न दाढ़ी वाले न हट्टे-कट्टे, ऐसे मर्द हैं खूबसूरत महिलाओं की पहली पसंद