* 125-125 ग्राम सिंघाड़े का आटा, चीनिया गोंद व बबूल गोंद, 500 ग्राम शकर और 250 ग्राम घी लें। पहले दोनों गोंदों को भूनकर चूर्ण बना लें। इसके बाद शकर की चाशनी बनाकर उसमें सभी सामग्री को डालकर पाक तैयार करके रख लें। इसे 25-30 ग्राम की मात्रा में हर रोज दूध के साथ सेवन करने से शीघ्रपतन की शिकायत दूर हो जाती है।
* यह महिलाओं की सेक्सुअल डिसीज में भी लाभकारी है। गर्भाशय की कमजोरी, बार-बार गर्भस्राव होना, प्रदर रोग में सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाकर सेवन करना या सिंघाड़े के आटे की रोटी बनाकर खाना लाभकारी होता है।
* रक्ताल्पता के कारण शरीर में कमजोरी हो या यौन दुर्बलता महसूस करते हों, तो एक कप पालक का रस, एक कप गाजर का रस, आधा कप चुकंदर का रस और आधा कप सेब का रस सभी को मिलाकर दिन में तीन बार लें। इससे आपकी सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। इसका सेवन नियमित रूप स कम से कम 21 दिन करें ।
और अधिक सेक्स संबंधी घरेलू नुस्खे जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें-