ओरल सेक्स अच्छा है...

Webdunia
गुरुवार, 3 अप्रैल 2014 (10:07 IST)
ओरल सेक्स (मुख मैथुन) को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं। ज्यादातर मामलों में इसे हेय दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि यह महिलाओं की सेहत के लिए काफी अच्छा है।

स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के इस अध्ययन में कहा गया है कि वीर्य में ऐसे रसायन पाए जाते हैं जो अवसाद को कम करते हैं तथा इससे प्रेम संबंधों में और मधुरता आती है। इस द्रव में ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं, जो मूड वूस्टर का काम करते हैं साथ ही इससे नींद भी अच्छी आती है।

इस शोध में यह भी निष्कर्ष सामने आया है कि कंडोम का इस्तेमाल नहीं करने वाली महिलाओं में अवसाद उन महिलाओं की तुलना में कम होता है, जो कंडोम का इस्तेमाल करती हैं।

शोध में शामिल विशेषज्ञों का दावा है कि ओरल सेक्स महिलाओं में प्रसन्नता को बढ़ाता है। इस अध्ययन में कॉलेज की 293 छात्राओं को शामिल किया था। उन्हें एक गोपनीय प्रश्नावली दी गई थी, जिसमें उनसे उनकी सेक्स लाइफ के बारे में सवाल पूछे गए थे।

क्या कहते हैं चिकित्सक : सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. महेश नवाल के मुताबिक मुख मैथुन भी संभोग का ही एक प्रकार है। इससे स्त्री अथवा पुरुष को किसी तरह का नुकसान नहीं होता।

दरअसल जितने जीवाणु (बैक्टीरिया) हमारे मुंह में होते हैं, उससे कई गुना कम पुरुष के लिंग अथवा महिला की योनि में होते हैं। हालांकि वे यह सावधानी बरतने की सलाह देते हैं कि दोनों ही पार्टनरों को अपने गुप्तांगों की अच्छी तरह से सफाई करना चाहिए। (एजेंसिया ं /वेबदुनिय ा डेस् क)

क्या है #Masturbationmay और कौन पूछ रहा है महिलाओं से उनके अंतरंग पलों की कहानी

डॉक्टर से जानिए सेक्स पॉवर से जुड़ी 11 काम की बातें...

सेक्स के मामले में उत्तर भारतीय आगे

न दाढ़ी वाले न हट्टे-कट्टे, ऐसे मर्द हैं खूबसूरत महिलाओं की पहली पसंद

अगला लेख