भले ही बागवानी को बेहतर जीवनशैली के लिए जरूरी माना जाता हो लेकिन हालिया शोध में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। अध्ययन के मुताबिक बागवानी को पुरुषों की सेक्स क्षमता बढ़ाने वाला बताया गया है।
FILE
अगले पेज पर : बागवानी करने वाले शख्स ज्यादा सेक्सी
वियाना मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार हफ्ते में आधे घंटे गार्डनिंग करने से पुरुषों की सेक्स क्षमता में वृद्धि हो सकती है। शोध के मुताबिक बागवानी करने वाले शख्स ज्यादा सेक्सी होते हैं। बागवानी करने का केवल इतना ही लाभ नहीं है। शोधकर्ताओं के अनुसार बाग में ज्यादा वक्त बिताने से नपुंसक होने का खतरा भी कम हो जाता है।
FILE
अगले पेज पर : गुप्तांग पर सकारात्मक प्रभाव
वैज्ञानिकों के मुताबिक 'नियमित शारीरिक परिश्रम से गुप्तांग की क्रियाशीलता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हफ्ते में एक हजार कैलोरी की मेहनत किसी भी तरह के यौन विकारों को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।'
FILE
अगले पेज पर : 30-45 मिनट बागवानी करने से नपुंसकता में कमी
शोध में 30-45 मिनट बागवानी करने, 15 मिनट में चार मील साइकिल चलाने या इतने समय में 1.5 मील जागिंग करने को भी शामिल किया गया। इन सभी कामों से नपुंसकता में 38 फीसदी की कमी पाई गई। इतना ही नहीं हफ्ते में चार हजार कैलोरी की ऊर्जा खर्च होने पर नपुंसकता का खतरा 52 फीसदी तक कम किया जा सकता है ।