Hanuman Chalisa

शाजापुर ------------------ मौसम अधिकतम : 42.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम : 28.9 डिग्री सेल्सियस --------------------------- अजा आयोग अध्यक्ष 12 को आएँगे

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2011 (14:28 IST)
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नारायणप्रसाद कबीर पंथी 12 जून को दोपहर 12 बजे शाजापुर आएँगे। वे लालघाटी स्थित पं. दीनदयाल नगर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेंगे। श्री कबीर पंथी उसी दिन दोपहर 2 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। -निप्र

शासकीय सेवकों के फॉर्म भेजने के निर्देश
शाजापुर। कलेक्टर सोनाली वायंगणकर ने बताया कि जिले के समस्त श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों को विशिष्ट पहचान नंबर राशन कार्ड समय सीमा में जारी किया जाना है। जिला कोषालय अधिकारी को 1 मार्च को जिले के समस्त श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों को यूआईडी नंबर जनरेशन हेतु जानकारी एकत्र करने के लिए 1200 फॉर्म उपलब्ध कराए गए थे। कुछ विभागों के फॉर्म कोषालय द्वारा पूर्ति के उपरांत खाद्य विभाग को भिजवाए गए हैं। जिला कोषालय को सभी विभागों के शासकीय सेवकों के फॉर्म पूर्ति करवाकर खाद्य विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात रहे कि सभी फार्मों को प्रविष्टि के लिए भोपाल भेजा जाना है। -निप्र

फूड कूपन के लिए
फोटोग्राफी 10 से
- पंजीयन न कराने पर कार्ड रद्द होगा
शाजापुर। नगरवासियों के लिए द्वितीय चरण की फूड कूपन योजना की फोटोग्राफी का कार्य 10 से 13 जून तक किया जाएगा। नियत तारीख पर लगने वाले कैम्प में पंजीयन कराने पर घर के पते पर आधार नंबर, नया राशन कार्ड तथा फूड कूपन मिलेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी पीसी गुप्ता ने बताया कि इस बार पंजीयन नहीं कराने पर राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि नागरिकों को कैम्प में जन्म तिथि, पता व पहचान के प्रमाण पत्र देने के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, किसान क्रेडिट कार्ड जैसा कोई एक दस्तावेज लाना होगा। कैम्प में नागरिकों के फोटो, अँगुलियों के निशान एवं आँखों के फोटो लिए जाएँगे। उन्होंने बताया कि आधार नंबर शासकीय योजनाओं में बैंक खाता खुलवाने, मोबाइल लेने जैसे कामों में अधिकृत दस्तावेज होगा।
16 केंद्रों पर होगा फोटोग्राफी कार्य
श्री गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण की फोटोग्राफी नगर के 16 केंद्रों पर होगी। महूपुरा स्थित मंगल भवन में वार्ड क्रमांक 1, 4 एवं 5, इरीगेशन रेस्ट हाउस में वार्ड क्रमांक 2, 29, उद्योग विभाग में वार्ड क्रमांक 3, सहकारी संघ मिनकी मोहल्ला में वार्ड क्रमांक 6, ओसवाल धर्मशाला बाल मंदिर में वार्ड क्रमांक 9, किला मैदान में वार्ड क्रमांक 7, आदर्श मालवा स्कूल में वार्ड क्रमांक 8 व 10, शासकीय प्राथमिक विद्यालय तालाब की पाल में वार्ड क्रमांक 11, 12, कायस्थ धर्मशाला लालपुरा में वार्ड क्रमांक 15, 16, पीडब्लूडी कार्यालय चित्रगुप्त मार्ग में वार्ड क्रमांक 21, माध्यमिक विद्यालय हरायपुरा में वार्ड क्रमांक 14, 17, 18, 19, पुलिस लाइन स्कूल में वार्ड क्रमांक 13, पुराना अस्पताल स्कूल में वार्ड क्रमांक 20, 22, सब्जी मंडी स्थित महिला मंडल में वार्ड क्रमांक 23, 24, प्राथमिक विद्यालय ज्योतिनगर में वार्ड क्रमांक 25, आईटीआई में वार्ड क्रमांक 26, 27, 28 के संबंधित निवासियों की फोटोग्राफी होगी। -निप्र

Show comments

जरूर पढ़ें

Tejas Mk-1 : अचानक तेजस को क्या हुआ जो क्रैश हो गया, कैसे हुआ हादसा, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री तो बने पर ताकत कम हुई, गृह मंत्रालय अब भाजपा के पास

Labor Code : देश में 4 नए लेबर कोड लागू, समय पर सैलरी और मिनिमम वेतन देना होगा

Samsung Galaxy Tab A11 कब होगा लॉन्च, क्या रहेगी कीमत, जानिए सब कुछ

Maharashtra : शिक्षक के उत्पीड़न से परेशान छात्रा छत से कूदी, ट्रेन में मराठी नहीं बोलने पर पिटाई तो छात्र ने लगा ली फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Tejas jet crashes : कौन थे दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले पायलट? सामने आया आखिरी वीडियो

PM मोदी का दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं ने किया साष्टांग स्वागत, जानिए क्या है अफ्रीकी संस्कृति

आधी आबादी बढ़ेगी तो समाज बढ़ेगा : सीएम योगी

भारत का लॉजिस्टिक्स पॉवर हाउस' बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

सीएम योगी की पहल से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में एआई बनी संजीवनी