शेयर बाजार में रहेगी खासी उथल-पुथल

कमल शर्मा
अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था पर छाए मंदी के बादल अभी छँटे नहीं हैं जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी निवेशकों को इस सप्‍ताह खास उम्‍मीद नहीं रखनी चाहिए। इस सप्‍ताह इंफोसिस, विप्रो, रिलायंस पेट्रो, रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, एनडीटीवी, एचसीएल टेक्‍नो, रोल्‍टा इंडिया और जेपी होटल्‍स सहित अनेक कंपनियाँ अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने जा रही हैं, लेकिन बाजार विश्‍लेषकों को इन नतीजों से कोई खास आशा नहीं हैं। साथ ही बढ़ती महँगाई दर पर इस सप्‍ताह बड़ा राजनीतिक हो हल्‍ला हो सकता है, जो बाजार की सेहत को और बिगाड़ सकता है।

इस बीच, जी-7 देशों ने वैश्विक वित्त बाजार की हालत उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब बताई है। इन देशों ने दुनिया को इस संकट से निकालने के लिए जरूरी मौद्रिक और वित्तीय कदम उठाने का प्रण किया है, लेकिन यह कदम क्या होंगे, इसका खुलासा नहीं किया। पूँजी बाजार को पटरी पर लाने के लिए 100 दिन का एक कार्यक्रम बनाया है। वित्तीय कंपनियों से कहा गया है कि वे अपनी अर्द्धवार्षिक आमदनी में साफ तौर पर बताएँ कि उनका कितना निवेश डूबने के कगार पर है ताकि हालात का सही जायजा लिया जा सके।

भारतीय शेयर बाजार में आज 15 अप्रैल से शुरू हुए सप्‍ताह में शेयरों में कामकाज केवल तीन दिन होगा। 14 अप्रैल को शेयर बाजार में बाबा साहेब आंबेडकर जंयती की वजह से अवकाश रहा। शेयर बाजार 18 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहेगा। कार्पोरेट जगत की अनेक कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे इस सप्‍ताह आ रहे हैं, जिससे तीन दिन के इस कारोबारी सप्‍ताह में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय शेयर बाजारों से आ रहे बुरे संकेतों का साफ असर घरेलू बाजार पर भी दिखने को मिलेगा। पूँजी बाजार के माहिर खिलाड़ियों की मानें तो भारतीय शेयर बाजार में अगले कुछ महीनों तक किसी बड़े चमत्‍कार की आशा नहीं करनी चाहिए।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्‍स 15 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्‍ताह में 16287 का अहम स्‍तर टूटने से 15333 अंक तक जा सकता है। यदि यह स्‍तर भी टूटता है तो सेंसेक्‍स के 15047 अंक की जाने की आशंका है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 4934 अंक का स्‍तर तोड़ चुका है इसलिए निफ्टी के 4633 अंक तक आने की संभावना है। निफ्टी ने यदि इस स्‍तर को तोड़ा तो यह 4533 अंक तक जा सकता है। सेंसेक्‍स और निफ्टी की इस चाल में इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्‍नो खास भूमिका निभाएँगे। बीएसई सेंसेक्‍स यदि अगले सात कारोबारी दिवसों में 14300 अंक से नीचे नहीं जाता है तो खासी तेजी की नींव तैयार होगी।

तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि सेंसेक्‍स का साप्‍ताहिक रेसिसटेंस 16609, 16450 और 16705 अंक होगा। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 15433-15297, 14994 और 14789-14677 अंक पर रहेगा। दैनिक चार्ट के आधार पर अहम स्‍पोर्ट 15300 अंक पर है। यदि बाजार इस स्‍तर से गिरता है तो सेंसेक्‍स की अगली परीक्षा 14677 अंक पर होगी। यदि सेंसेक्‍स 14677 अंक से गिरकर नीचे की ओर जाता है तो इसके 14100-14000 अंक तक जाने की संभावना है। अहम बात यह है कि सेंसेक्‍स का सभी साप्‍ताहिक रेसिसटेंस स्‍तरों को पार करना और उनके ऊपर बंद होना जरूरी है। सेंसेक्‍स 16500 अंक से ऊपर बंद होता है तो यह 16900 से 17646 अंक की ओर बढ़ेगा।

इस बीच, भारतीय शेयर बाजार के प्रति विदेशी संस्‍थागत निवेशक मंदी का मत रखते हैं, लेकिन घरेलू म्‍युच्‍युअल फंड इससे विपरीत चाल चल रहे हैं। जनवरी से मार्च 2008 के दौरान विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने 12 हजार करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। यह बिकवाली पी. नोट्स की पोजीशन कम करने का भी एक हिस्‍सा हो सकती है। लेकिन घरेलू म्‍युच्‍युअल फंड्‍स ने इस अवधि में बड़ी संख्‍या में शेयरों की खरीद की है। हालाँकि इनकी खरीद बाजार को उठाने में कामयाब नहीं हो सकी। इस समय अवधि में बीएसई सेंसेक्‍स 4700 अंक घटा है।

मंदी के इस दौर में अनेक कंपनियों में उनके प्रमोटरों की हिस्‍सेदारी बढ़ती दिखाई दी है। मसलन बॉम्‍बे डाइंग में प्रमोटरों की जो हिस्‍सेदारी 31 दिसंबर, 2007 को 44.9 फीसदी थी, वह बढ़कर अब 47.1 फीसदी, रिलायंस एनर्जी में प्रमोटरों का हिस्‍सा 34.7 फीसदी से बढ़कर 36 फीसदी पहुँच गया है। प्रमोटरों की हिस्‍सेदारी बढ़ाने का कदम बाजार के लिए अच्‍छा संकेत कहा जा सकता है। इस अवधि में इन दोनों कंपनियों में विदेशी निवेशकों की हिस्‍सेदारी 3 फीसदी और 2.3 फीसदी कम हुई है।

इस सप्‍ताह निवेशक इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्‍नो, पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन, पीवीआर, एनडीटीवी, जी न्‍यूज, जी एंटरटेनमेंट, भारती शिपयार्ड, मोजर बेयर, हिंदुस्‍तान आइल एक्‍सप्‍लोरेशन, दीवान हाउसिंग, एचईजी, ब्रिटानिया, वेल्‍सपन गुजरात, गुजरात स्‍टेट पेट्रोनेट और बलरामपुर चीनी पर ध्‍यान दे सकते हैं।

• य‍ह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: प्रियंका गांधी की शपथ के बाद संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Share bazaar: अदाणी और अन्य शेयरों में तेजी से Sensex और Nifty में रही बढ़त

मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, क्या बोले कपिल सिब्बल?

भोपाल में फिल्मी अंदाज में महिला का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल

ट्रंप का दावा, अमेरिका में प्रवासियों के अवैध प्रवेश को रोकने पर मेक्सिको सहमत