अमेरिकी सबप्राइम संकट से सर्वाधिक प्रभावित जापान व भारत के बाजार

Webdunia
रविवार, 26 अगस्त 2007 (17:47 IST)
अमेरिकी बाजार में सबप्राइम संकट से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों में भारत एवं जापान शामिल हैं। चुनिंदा एशियाई एवं योरपीय बाजारों पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार गत एक माह में जापान के शेयर सूचकांक निक्कई एवं भारत के सेंसेक्स में अमेरिकी संकट की वजह से क्रमशः 12.4 प्रश एवं 10.13 प्रश की गिरावट आई है। इसके विपरीत संकट के जनक देश अमेरिका में डो जोन्स इंडस्ट्रीयल एवरेज सूचकांक में एक माह में मात्र 5.49 प्रश की ही गिरावट रही।

अमेरिकी संकट के परिणामस्वरूप विदेशी संस्थागत निवेश के मामले में सबसे बुरा असर भारत, ताईवान, कोरिया एवं थाईलैंड पर प़ड़ा है। भारतीय बाजार में ही 25 जुलाई तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने नकद बाजार में 9741.40 करो़ड़ रु. एवं डेरिवेटिव्ज वर्ग में लगभग 3132.06 करो़ड़ रु. की बिकवाली कर दी थी। इस घबराहट भरी बिकवाली में हेज फंड भी शामिल हो गए।

यह समस्या तब शुरू हुई, जबकि ब़ड़े हेज फंडों ने अमेरिकी सबप्राइम बाजार में हानि उठाने के बाद इसकी भरपाई के लिए भारत सहित अन्य देशों के बाजारों में बिकवाली प्रारंभ की। इससे सबसे अधिक नुकसान जापानी शेयर बाजार को हुआ है, जहाँ येन के उतार-च़ढ़ावों ने बाजारों को हिला दिया। चीन का अमेरिका के साथ व्यापार काफी अधिक है, परंतु चीन अमेरिकी प्रभाव से अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने में सफल रहा है।

गत एक माह में चीनी शेयर बाजारों में 22 प्रश की वृद्धि दर्ज की गई है। चीनी बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए मनचाहे समय पर धन वापस निकालने पर प्रतिबंध है। यहाँ विदेशी निवेशकों को एक न्यूनतम समयसीमा तक निवेश बनाए रखना जरूरी है व इससे पहले निवेशक अपना धन वापस नहीं ले सकता है।

वर्ष 2006 में अमेरिका में गृह ऋण चूककर्ताओं की ब़ढ़ती संख्या ने संकट का आभास दे दिया था, जो वर्ष 2007 में भयावह रूप में सामने आया।

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

सरकार की वेबसाइटों को बनाया जा रहा निशाना, महाराष्ट्र के साइबर विशेषज्ञों ने किया अलर्ट