कैसा रहेगा शुक्रवार का बाजार

राजेश पालवीया
शुक्रवार, 18 जनवरी 2008 (10:06 IST)
शुक्रवार को बाजार अपने सामान्य स्तर पर खुलेगा। यदि सेंसेक्स 19600 के स्तर से नीचे खुलता है तो बाजार में बिकवाली का माहौल रहेगा, जिससे यह और नीचे गिरकर 19370 से 19270 के स्तर तक आ सकता है। अगर सेंसेक्स में 19270 के बाद भी गिरावट आई तो फिर यह 19200 से 19050 तक नीचे आ सकता है।

लेकिन अगर सेंसेक्स 19780 के ऊपर कायम रह तो फिर खरीदारी का माहौल बन सकता है। इस स्थिति में सेंसेक्स 19900 से 20150 के स्तर तक पहुँच सकता है।

शुक्रवार का दिन रिलायंस पावर के आईपीओ का आखिरी दिन रहेगा। शुक्रवार को यदि सेंसेक्स 19780 के ऊपर रहा तो फार्मा, एफएमसीजी, शुगर, ऑइल एंड गैस सेक्टरों में अच्छा कारोबार हो सकता है। शुक्रवार के बाजार में आरएनआरएल, जेपी एसोसिएट्‍स, बजाज हिन्द, आईटीसी, एडलैब्स, एचडीआईएल, एमआरपीएल, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक के शेयर धूम मचा सकते हैं।

गुरुवार का बाजार- बाजार आज भी नीचे गिरकर बंद हुआ। गुरुवार को कमजोर शुरुआत के बाद बाजार ने आंशिक तेजी दिखाई, लेकिन यह बहुत देर तक कायम नहीं रही और बाजार नुकसान उठाकर बंद हुआ। सेंसेक्स 24 घंटे में कुल 350 अंक नीचे गिरा, जबकि निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

पावर, ऑइल एंड गैस, शुगर फार्मा स्टाकों में अच्छा कारोबार हुआ। एडलैब्स, बॉम्बे डाइंग, बजाज हिन्द, बलरामपुर, कैरन इंडिया, हिंद मोटर्स, एचडीआईएल आरएनआरएल के शेयरों की चर्चा रही। आज बाजार में कुल 96056.44 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहा।

इस सप्ताह के चार कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स को 1126.63 अंक का करारा झटका लगा है। विदेशी बाजारों में गिरावट का असर यहाँ बना हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतरीन परिणाम भी मंदी की गिरफ्त में बने सेंसेक्स में जान नहीं फूँक पाए। कारोबारियों का कहना है कि कंपनी की तरफ से परिणामों के साथ भविष्य के लिए किसी बड़ी घोषणा से कारोबारी निराश हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुद्ध लाभ में 162 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी के बावजूद 3.30 प्रतिशत अर्थात 102.10 रुपए के नुकसान से 2996.25 रुपए रह गया। अक्टूबर, दिसम्बर-07 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 8079 करोड़ रुपए रहा है।

बीएसई का सेंसेक्स कल के 19868.11 अंक की तुलना में 19972.75 अंक पर मजबूत खुलने के बाद ऊँचे में 20026.12 अंक तक चढ़ा और इसके बाद बिकवाली दबाव में करीब पौने चार सौ अंक नीचे 19643.76 अंक तक गिरा और समाप्ति पर मामूली सुधरने के बावजूद 167.29 अंक अर्थात 0.84 प्रतिशत की गिरावट से 19700.82 अंक पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी में 5913.20 अंक पर 22.55 अंक अर्थात 0.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Show comments

जरूर पढ़ें

EPFO का बड़ा फैसला, इन परिवारों को मिलेंगे 15 लाख रुपए, जानिए कौन होगा हकदार

Maharashtra : सुप्रिया सुले के बयान पर बवाल, मेरा नॉनवेज खाना मेरे पांडुरंग को चलता है, फडणवीस बोले- वारकरी देंगे इसका जवाब

CBI रेड के बाद अनिल अंबानी की बढ़ीं मुसीबतें, अब BOI ने भी खातों को 'फ्रॉड' घोषित किया

Donald Trump का टैरिफ, भारत के बाद ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका

ISRO का पहला एयर ड्रॉप टेस्ट सफल, गगनयान मिशन में कैसे मिलेगी सहायता

सभी देखें

नवीनतम

दहेज, पति का अफेयर, रीलबाजी और ब्यूटी पार्लर, ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी के मर्डर की सनसनीखेज कहानी

Maharashtra: यकृत प्रतिरोपण सर्जरी के बाद दंपति की मौत, पुणे के अस्पताल को नोटिस

खरगे का बीजेपी पर आरोप, वोट चोरी के बाद सत्ता चोरी में जुटी सरकार

क्या होगा जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने सामने होंगे नरेन्द्र मोदी और शहबाज शरीफ

UGC का नया फैसला, इन ऑनलाइन कोर्सों की मान्यता हुई खत्म