मंगलवार को भी जारी रहेगी गिरावट

राजेश पालवीया
सोमवार, 11 फ़रवरी 2008 (19:32 IST)
मंगलवार का निफ्ट ी : मंगलवार को संभावना है कि बाजार में फिर से बिकवाली का दबाव रह, जिसके चलते निफ्टी और नीचे आ सकता है। जैसा कि पिछले कई दिनों से देखा गया है कि बाजार नीचे गिरकर खुल रहा है, मंगलवार को भी आशंका है कि निफ्टी 30-40 अंक नीचे गिरकर खुले। निफ्टी 4820-4830 अंकों के स्तर तक गिरकर खुल सकता है और यह गिरावट दिन भर जारी रह सकती है।

निफ्टी को 5070/4975 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है। अगर निफ्टी 4990 के स्तर को पार कर गया तो ही हम इसमें बढ़ोतरी देख सकते हैं। इस स्थिति में यह 5040/5100 के स्तर तक जा सकता है। यदि निफ्टी 4730 के स्तर के बाद भी नीचे आया तो भी बाजार में भारी बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है, ऐसे में निफ्टी 4650/4550 के स्तर तक नीचे आ सकता है।

सोमवार का बाजा र : जैसा कि इसी कॉलम में पिछले दिनों कहा गया था कि सोमवार को रिलायंस पावर आईपीओ बाजार की दिशा तय करेगा और हुआ भी ऐसा ही। रिलायंस पावर के आईपीओ बाजार को ऊपर नहीं ले जा सका और हजारों निवेशक, जिन्होंने देश के सबसे बड़े आईपीओ से उम्मीद लगाई थी, निराश हुए।

सत्र की शुरुआत में कंपनी का शेयर आवंटन मूल्य की तुलना में एनएसई में 530 रुपए पर खुला और इसके बाद इसमें निरंतर उठापटक देखी गई। विदेशी शेयर बाजारों की मंदी ने बाजार को और झटका दिया। सेंसेक्स में भारी गिरावट आई और रिलायंस पावर का आईपीओ 350 से 370 की रेंज में आ गया।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स शुक्रवार के 17464.89 अंक की तुलना में 17427.34 अंक पर खुला और इसके बाद उठ नहीं सका। भारी बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स शुरुआती स्तर की तुलना में करीब एक हजार अंक नीचे 16457.74 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर एक दिन की तीसरी बड़ी गिरावट 833.90 अंक अर्थात 4.78 प्रतिशत के नुकसान से 16630.91 अंक पर बंद हुआ।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

बारिश के बीच धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 130 को बचाया, मलबे में 50 की तलाश

कुबेरेश्वर धाम में हादसे के बाद भी कांवड़ यात्रा जारी, पूर्व मंत्री बोलीं, क्यों हादसे करवा रहे प्रदीप मिश्रा, भोपाल-इंदौर रूट पर जाम में फंसे हजारों वाहन

धराली में तबाही, मलबे में दबा प्राचीन शिव मंदिर कल्प केदार, क्या थी इसकी विशेषता?

Share bazaar: विदेशी पूंजी की निकासी से Sensex और Nifty में शुरुआती बढ़त के बाद आई गिरावट

रेपो दर 5.5 प्रतिशत पर बरकरार, क्या होगा EMI पर असर, मौद्रिक नीति की 10 खास बातें