मंगलवार को भी जारी रहेगी गिरावट

राजेश पालवीया
सोमवार, 11 फ़रवरी 2008 (19:32 IST)
मंगलवार का निफ्ट ी : मंगलवार को संभावना है कि बाजार में फिर से बिकवाली का दबाव रह, जिसके चलते निफ्टी और नीचे आ सकता है। जैसा कि पिछले कई दिनों से देखा गया है कि बाजार नीचे गिरकर खुल रहा है, मंगलवार को भी आशंका है कि निफ्टी 30-40 अंक नीचे गिरकर खुले। निफ्टी 4820-4830 अंकों के स्तर तक गिरकर खुल सकता है और यह गिरावट दिन भर जारी रह सकती है।

निफ्टी को 5070/4975 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है। अगर निफ्टी 4990 के स्तर को पार कर गया तो ही हम इसमें बढ़ोतरी देख सकते हैं। इस स्थिति में यह 5040/5100 के स्तर तक जा सकता है। यदि निफ्टी 4730 के स्तर के बाद भी नीचे आया तो भी बाजार में भारी बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है, ऐसे में निफ्टी 4650/4550 के स्तर तक नीचे आ सकता है।

सोमवार का बाजा र : जैसा कि इसी कॉलम में पिछले दिनों कहा गया था कि सोमवार को रिलायंस पावर आईपीओ बाजार की दिशा तय करेगा और हुआ भी ऐसा ही। रिलायंस पावर के आईपीओ बाजार को ऊपर नहीं ले जा सका और हजारों निवेशक, जिन्होंने देश के सबसे बड़े आईपीओ से उम्मीद लगाई थी, निराश हुए।

सत्र की शुरुआत में कंपनी का शेयर आवंटन मूल्य की तुलना में एनएसई में 530 रुपए पर खुला और इसके बाद इसमें निरंतर उठापटक देखी गई। विदेशी शेयर बाजारों की मंदी ने बाजार को और झटका दिया। सेंसेक्स में भारी गिरावट आई और रिलायंस पावर का आईपीओ 350 से 370 की रेंज में आ गया।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स शुक्रवार के 17464.89 अंक की तुलना में 17427.34 अंक पर खुला और इसके बाद उठ नहीं सका। भारी बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स शुरुआती स्तर की तुलना में करीब एक हजार अंक नीचे 16457.74 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर एक दिन की तीसरी बड़ी गिरावट 833.90 अंक अर्थात 4.78 प्रतिशत के नुकसान से 16630.91 अंक पर बंद हुआ।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कश्मीर में आतंक पर कड़े एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बताया क्या है प्लान

प्यासी दिल्ली पर गरमाई सियासत, AAP-BJP आमने-सामने

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्या EVM हैक हो सकती है, ECI ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब