मंगलवार को भी जारी रहेगी गिरावट

राजेश पालवीया
सोमवार, 11 फ़रवरी 2008 (19:32 IST)
मंगलवार का निफ्ट ी : मंगलवार को संभावना है कि बाजार में फिर से बिकवाली का दबाव रह, जिसके चलते निफ्टी और नीचे आ सकता है। जैसा कि पिछले कई दिनों से देखा गया है कि बाजार नीचे गिरकर खुल रहा है, मंगलवार को भी आशंका है कि निफ्टी 30-40 अंक नीचे गिरकर खुले। निफ्टी 4820-4830 अंकों के स्तर तक गिरकर खुल सकता है और यह गिरावट दिन भर जारी रह सकती है।

निफ्टी को 5070/4975 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है। अगर निफ्टी 4990 के स्तर को पार कर गया तो ही हम इसमें बढ़ोतरी देख सकते हैं। इस स्थिति में यह 5040/5100 के स्तर तक जा सकता है। यदि निफ्टी 4730 के स्तर के बाद भी नीचे आया तो भी बाजार में भारी बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है, ऐसे में निफ्टी 4650/4550 के स्तर तक नीचे आ सकता है।

सोमवार का बाजा र : जैसा कि इसी कॉलम में पिछले दिनों कहा गया था कि सोमवार को रिलायंस पावर आईपीओ बाजार की दिशा तय करेगा और हुआ भी ऐसा ही। रिलायंस पावर के आईपीओ बाजार को ऊपर नहीं ले जा सका और हजारों निवेशक, जिन्होंने देश के सबसे बड़े आईपीओ से उम्मीद लगाई थी, निराश हुए।

सत्र की शुरुआत में कंपनी का शेयर आवंटन मूल्य की तुलना में एनएसई में 530 रुपए पर खुला और इसके बाद इसमें निरंतर उठापटक देखी गई। विदेशी शेयर बाजारों की मंदी ने बाजार को और झटका दिया। सेंसेक्स में भारी गिरावट आई और रिलायंस पावर का आईपीओ 350 से 370 की रेंज में आ गया।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स शुक्रवार के 17464.89 अंक की तुलना में 17427.34 अंक पर खुला और इसके बाद उठ नहीं सका। भारी बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स शुरुआती स्तर की तुलना में करीब एक हजार अंक नीचे 16457.74 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर एक दिन की तीसरी बड़ी गिरावट 833.90 अंक अर्थात 4.78 प्रतिशत के नुकसान से 16630.91 अंक पर बंद हुआ।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

कौन बनेगा लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला या के. सुरेश, चुनाव आज, विपक्ष ने बनाई रणनीति

उद्योग जगत का वित्तमंत्री से कर बोझ कम करने व पूंजीगत व्यय बढ़ाने का आग्रह

कृषि संगठनों ने रखी बजट में शोध एवं विकास पर अधिक खर्च व सब्सिडी सुधारों की मांग

चमड़ा व जूता-चप्पल निर्यातकों की बजट में पीएलआई योजना लाने की मांग

NEET और NET परीक्षा सुधारों पर केंद्र की समिति अभिभावकों व छात्रों के साथ करेगी बातचीत