शुक्रवार को हो सकती है मुनाफा वसूली

राजेश पालवीया
शुक्रवार, 4 जनवरी 2008 (10:27 IST)
कैसा रहेगा शुक्रवार को बाजा र- साल के शुरुआती दिनों में जिस तरह से बाजार ने अपना रूप दिखाया है, उससे संभावना व्यक्त ‍की जा सकती है कि सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में मुनाफा वसूली होगी। आरंभिक रुझान की बात करें तो बाजार सामान्य रूप से खुलेगा।

सेंसेक्स स्त र- शुक्रवार को यदि सेंसेक्स 20380 के स्तर के ऊपर बना रहा तो बाजार में मजबूती आने की पूरी संभावना है और बाद में यह 20480 से 20550 के स्तर तक पहुँच सकता है। अगर शुक्रवार को सेंसेक्स 20380 के नीचे गया तो बाजार में मुनाफा वसूली हो सकती है, जिससे वह नीचे गिरेगा।

प्रमुख सेक्ट र- पिछले कुछ दिनों की तरह शुक्रवार को भी पावर, ऑयल और इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की माँग रहेगी और ये बाजार रोशन करेंगे। मोटे अनुमान के अनुसार जीएसपीएल, ओरिएंट बैंक, पीटीसी, रिलायंस एनर्जी, रैलीगियर,, हिन्द पेट्रो, पेट्रोनेट, यूनिटेक, डीएलएफ के शेयर बाजार में छाए रहेंगे।

शुक्रवार के प्रमुख स्टाक-

रिलायंस एनर्जी (सीएमपी 2517) - अगर यह खुद को 2490 तक के स्तर तक कायम रख पाया तो फिर यह 2450 से 2570 तक जा सकता है।
जीएसपीएल (सीएमपी 104)- यदि यह 100 के स्तर तक बना रहा तो 112 से 117 तक पहुँच सकता है।
हिन्द पेट्रो (सीएमपी 398)- यदि यह खुद को 389 तक कायम रख पाया तो 415 से 425 तक का स्तर देख सकता है।
ओरिएंट बैंक (सीएमपी 314)- अगर यह खुद को 307 तक भी कायम रख पाया तो बाद में यह 328 से 340 तक का स्तर देख सकता है।
पेट्रोनेट (सीएमपी 118)- अगर यह अपना स्तर 114 तक भी कायम रख पाया तो 125 से 130 का स्तर देख सकता है।

गुरुवार का शेयर बाजा र- गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। बाजार ने आज दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना किया, अंत में सेंसेक्स 100 अंक नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी सामान्य रहा।

आज के बाजार में ऑयल और पावर सेक्टर प्रमुख रूप से छाए रहे। पावर सेक्टरों में एनटीपीसी, रिलायंस एनर्जी, जीआईपीसीएल के शेयरों का बोलबाला रहा जबकि ऑयल सेक्टरों में हिन्द पेट्रोल, ओएनजीसी, आरएनआरएल के शेयर अग्रणी रहे।

सत्र की शुरुआत से ही शेयर बाजारों पर विदेशी बाजारों में आई गिरावट का दबाव दिखा। हालाँकि सत्र में हल्की तेजी आई, किंतु बिकवाली अधिक होने से यह बरकरार नहीं रह पाई।

सेंसेक्स कल 20465 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में यह 20403.91 अंक पर नीचा खुला और नीचे में 20293.87 तथा ऊपर में 20519.70 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 120 अंक अर्थात 0.59 प्रतिशत के नुकसान से 20345 अंक रह गया। गत दिवस कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 20529.48 अंक पहुँचने का रिकॉर्ड बनाया था।

पावर, ऑयल एंड गैस और पीएसयू को छोड़कर बीएसई के अन्य सूचकांकों में तेज गिरावट देखी गई। मझोली और लघु कंपनियों के सूचकांक में क्रमश: 2.07 तथा 12.26 अंक की हल्की गिरावट थी। बैंकेक्स 200 अंक, इंजीनियरिंग 177, धातु 163 और रियल‍िटी सूचकांक 174 अंक नीचे आए। एनएसई का निफ्टी 0.01 प्रतिशत अर्थात 0.85 प्रतिशत की मामूली गिरावट से 6178.55 अंक पर बंद हुआ।

जिनकी चर्चा रही-
ज्वाइंट वेंचर- स्टील ऑथोरिटी ने टाटा स्टील लि‍मिटेड के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया।
भारती एयरटेल- एयरटेल ने नेक्स्ट जेनरेशन इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड आईडेंटिटी सर्विस के लांच के लिए वैरी साइन पर हस्ताक्षर किए।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

रील्‍स, ब्‍यूटी पार्लर और दहेज के एंगल में उलझी निक्‍की भाटी की मौत की कहानी

मोदी जी! आपसे यह उम्मीद नहीं थी, आपने बंगाल के लोगों को चोर कहा

किसान ने धूमधाम से मनाया बछड़े का जन्मदिन, खुशी से झूम उठा गांव

कपिल सिब्बल का अमित शाह से सवाल, धनखड़ जी अस्पताल में हैं या योग कर रहे हैं

क्‍लब में मिली लड़की के हनीट्रैप से ऐसे शिकार हुए भूपेंद्र रघुवंशी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के टैरिफ से लुढ़का शेयर बाजार, क्या है सेंसेक्स निफ्टी का हाल

गूगल मैप ने बताया गलत रास्ता, पानी में बह गई वैन

रूस का कीव में ड्रोन और मिसाइल से बड़ा हमला किया, 3 लोगों की मौत व 24 घायल

क्या 1 सितंबर से महंगी होगी चांदी, सिल्वर हॉलमार्किंग के नए नियम होंगे लागू?

रेस्क्यू में जुटा पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर, सीएम मान ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा