शेयर बाजार में तेजी की संभावना

Webdunia
रविवार, 26 अगस्त 2007 (16:11 IST)
देश के शेयर बाजारों में आगामी सप्ताह तेजी बनी रहने की अधिक संभावना है। बीते सप्ताह तीव्र उतार-चढ़ाव के झटके खाने के बाद शेयर बाजारों में चार सप्ताह से चली आ रही गिरावट को ब्रेक लगा और बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 283 अंक तथा नेशनल स्ट ॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82 अंक चढ़ गए।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आगामी सप्ताह शेयर बाजारों में तेजी की अधिक संभावना नजर आ रही है।

दिल्ली शेयर बाजार के पूर्व अध्यक्ष और ग्लोब कैपीटल मार्केट्स लिमिटेड के प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि फिलहाल जो परिस्थितियाँ हैं, वह तेजी की तरफ इशारा कर रही हैं। बाजार तकनीकी सुधार से ऊबर चुका है। अमेर‍िका के साथ परमाणु संधि को लेकर मचा राजनीतिक बवाल भी काफी हद तक शांत पड़ गया है।

उधर अमेर‍िकी अर्थव्यवस्था के बारे जो शंकाएँ उत्पन्न हुई थी, वर्तमान में परिस्थितियाँ वैसी नहीं लग रही हैं। एमबीएन एम्रो बैंक ने जिन तीन कोषों को बंद किया था, उसे वह फिर शुरू करने जा रहा है, इसलिए अमेर‍िका के प्रापर्टी बाजार को लेकर डर पैदा हुआ था, वह काफी कम हुआ है।

बीते सप्ताह शेयर बाजारों में बड़ी उठापटक रही। अमेर‍िका के फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की अटकलों ने वैश्विक बाजारों में फिर से रंगत लौटाई है। इसका असर बीएसई सेंसेक्स पर भी देखने को मिला। सेंसेक्स 283.35 अंक बढ़कर 14424.87 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सप्ताह के दौरान यह ऊँचे में 14680.09 अंक और नीचे में 13870.70 अंक तक आया। एनएसई का निफ्टी 82.10 अंक बढ़कर 4190.15 अंक पर पहुँच गया।

अग्रवाल का कहना है कि सीमेंट और इस्पात क्षेत्र के शेयरों में अच्छी संभावनाएँ नजर आ रही हैं, किंतु सूचना प्रौद्योगिकी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

उनके मुताबिक अमेर‍िका की अर्थव्यवस्था पर हाल की घटनाओं का क्या असर और रुपए कितना मजबूत होता है। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों का भविष्य इस पर अधिक निर्भर करेगा।

अमेर‍िका के फेडरल रिजर्व बैंकों को दिए जाने वाले ऋण पर आधा प्रतिशत कटौती के फैसले से सोमवार को शेयर बाजारों ने अच्छी दौड़ लगाई, किंतु अमेर‍िका के साथ परमाणु संधि पर लेफ्ट के कड़े तेवरों से सेंसेक्स ने 438 अंक का गोता लगाया।

निफ्टी अंक टूट गया। बुधवार को स्थिति फिर पलटी और सेंसेक्स 260 अंक बढ़ गया। गुरुवार को माकपा की केन्द्रीय समिति की बैठक में पोलित ब्यूरो के रुख का समर्थन किए जाने के बाद शेयर बाजारों में यह अफवाह जोरों से फैली की वामदलों ने केन्द्र की संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा, किंतु बाद में स्थिति साफ होने पर यह उठा और मात्र 85 अंक नीचे रहा। शुक्रवार को परमाणु संधि पर वाम दलों की तल्खी कम होने के समाचारों से शेयर बाजार एक बार फिर उठ गए।

बीते सप्ताह पूँजीगत वस्तुओं, धातु और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों को अच्छा समर्थन मिला, जबकि रिएलटी कंपनियों के शेयर मुनाफावसूली से दबे रहे।

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे