Swiggy के आईपीओ के सूचीबद्ध होने के साथ 500 कर्मचारी बने करोड़पति, 9,000 करोड़ के शेयर आवंटित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 13 नवंबर 2024 (16:26 IST)
Swiggy's IPO : होटल से खाना ऑर्डर करने और मंगाने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच स्विगी (Swiggy) के शेयर बाजार में बुधवार को दस्तक के साथ कंपनी के 500 से अधिक वर्तमान और पूर्व कर्मचारी 'करोड़पति' की सूची में शामिल हो गए हैं। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि स्विगी (Swiggy) ने 5,000 कर्मचारियों को कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईसॉप) के तहत निर्गम की उच्च मूल्य सीमा 390 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 9,000 करोड़ रुपए के शेयर आवंटित किए हैं।ALSO READ: कैसी रही शेयर बाजार में स्विगी की लिस्टिंग?
 
शेयर मूल्य बढ़ने से कर्मचारियों को लाभ होगा : कंपनी के बाजार में सूचीबद्ध होने तथा शेयर मूल्य बढ़ने से कर्मचारियों को लाभ होगा। कंपनी ने आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिए मूल्य दायरा 371 से 390 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के तहत 9,000 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर 5,000 पूर्व और वर्तमान कर्मचारी को दिए गए हैं। कीमत दायरे की ऊपरी सीमा (390 रुपए) के आधार पर 5,000 में से 500 कर्मचारी करोड़पति की सूची में शामिल हो गए हैं।
 
एनएसई में 420 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ : स्विगी (Swiggy) का शेयर बुधवार को एनएसई में 390 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले 7.69 प्रतिशत बढ़कर 420 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 5.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 412 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 7.67 प्रतिशत बढ़कर 419.95 रुपए पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 89,549.08 करोड़ रुपए रहा।ALSO READ: स्विगी का आईपीओ, क्या है निवेशकों से उम्मीद, शेयर बाजार में कब होगी लिस्टिंग?
 
स्विगी (Swiggy) के 11,327 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 3.59 गुना अभिदान मिला था। कंपनी का आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ था। कंपनी के आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपए मूल्य के नए शेयर तथा बिक्री पेशकश के अंतर्गत 6,828 करोड़ रुपए के शेयर रखे गए थे।
 
स्विगी (Swiggy) की विवरण पुस्तिका के अनुसार वह नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग और कारोबार के प्रचार-प्रसार, कर्ज भुगतान और अधिग्रहण समेत अन्य कंपनी कामकाज में करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मारा, ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने गए थे

LIVE: झारखंड विधानसभा के लिए दोपहर 3 बजे तक 59.28 फीसदी मतदान

बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, संदिग्धों से पूछताछ शुरू

प्रयागराज में तीसरे दिन भी आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन

झारखंड में पीएम मोदी बोले, JMM-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय

अगला लेख