सेंसेक्स में 514 अंकों की तेजी, निफ्टी भी 143 अंक बढ़ा

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (11:28 IST)
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक बढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 513.84 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 41,129.98 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 143.20 अंक या 1.20 प्रतिशत चढ़कर 12,051.70 पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 5 प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर ओएनजीसी और टाइटन में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 355.01 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 40,616.14 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 95 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 146.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। रिलायंस सिक्योरिटीज के संस्थागत कारोबार प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे बेहद नजदीकी होने के बावजूद वॉल स्ट्रीट में लगातार तीसरे दिन तेजी है। 
 
उन्होंने कहा कि भारतीय व्यापार अब वैश्विक संकेतों के आधार पर मजबूत होते हुए दिख रहे हैं और बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है। अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन जीत के आंकड़े 270 के बेहद करीब पहुंच गए हैं, वहीं रिपब्लिकन पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप कानूनी लड़ाई लड़ने के अपने फैसले पर आगे बढ़ गए हैं।
 
विभिन्न मीडिया संगठनों के अनुमान के अनुसार बिडेन को अब जीत के लिए केवल 6 से 17 'इलेक्टोरल कॉलेज सीट' ही चाहिए जबकि ट्रंप ने अभी 214 'इलेक्टोरल कॉलेज सीट' पर जीत हासिल की है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, विश्वविख्यात गंगा आरती का स्थान 10 फीट पीछे हटाया गया

Indore: इंदौर में हिन्दू नेता को धमकी, कहा— इसकी गर्दन कौन उतारेगा, केस दर्ज, क्‍या है पूरा मामला?

जियो से जुड़ी CareExpert पहुंची इजिप्ट, लॉन्च करेगी एडवांस्ड नेशनल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?

अगला लेख