प्रमुख शेयरों में हुई खरीदारी से BSE शुरुआती गिरावट से उबरा, सेंसेक्स व निफ्टी ऊपर चढ़े

Webdunia
मंगलवार, 20 जून 2023 (17:16 IST)
BSE: सूचना प्रौद्योगिकी, बिजली और उपयोगिता खंड के शेयरों में हुई खरीदारी से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 159.40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 63,327.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय सेंसेक्स नुकसान में रहा और एक वक्त यह 62,801.91 के निचले स्तर पर आ गया था।
 
हालांकि बाद बाजार ने कारोबार के अंत में जोरदार वापसी की। निफ्टी में भी बढ़त रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.25 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 18,816.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, नेस्ले, टीसीएस और इन्फोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई।
 
दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और एसबीआई में गिरावट आई। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़कर बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के ज्यादातर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजारों की शुरुआत सतर्कता के साथ हुई। चीन में 10 महीने के विराम के बाद ब्याज दरों में कटौती से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी की आशंका से भी चिंता बढ़ गई।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि आईटी और वाहन शेयरों में लिवाली के चलते बाजार में तेजी से सुधार हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.22 प्रतिशत चढ़कर 77.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,030.90 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इससे पहले सेंसेक्स सोमवार को 216.28 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 63,168.30 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 70.55 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,755.45 अंक रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बरकरार, जानें ताजा कीमतें

इमामोग्लु को मेयर पद से हटाया गया, तुर्की में भारी प्रदर्शन

LIVE: कर्नाटक ‘हनी-ट्रैप’ ने मचाया बवाल, क्या घिर गई कांग्रेस

Weather Update: उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी, पहाड़ों पर बर्फबारी, कई राज्यों में वर्षा की संभावना

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने CM शिंदे का मजाक उड़ाया, समर्थकों ने की तोड़फोड़, FIR दर्ज

अगला लेख