विदेशी कोषों की ताजा निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

Webdunia
गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (12:34 IST)
मुंबई। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की ताजा निकासी के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.79 अंकों की गिरावट के साथ 60,829.95 पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी 64.10 अंक गिरकर 18,101.25 पर आ गया।
 
सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पॉवर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक में बढ़त हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो और हांगकांग के शेयर बाजारों में गिरावट हुई जबकि सोल और शंघाई के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 390.02 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 61,045.74 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 112.05 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,165.35 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 319.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटा : घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 81.45 के स्तर पर आ गया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 81.45 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया बुधवार को पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.30 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी गिरकर 102.26 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.18 फीसदी गिरकर 83.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 319.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

Delhi में भारी बारिश से यातायात व्यवस्था चरमरा गई, कई इलाकों में जलभराव

ट्रंप की धमकी रही बेअसर, रूस के हमलों में यूक्रेन में 22 लोगों की मौत

9 तारीख को क्या हुआ, राहुल गांधी के सवाल का PM मोदी ने दिया जवाब, मगर...

राजधानी दिल्ली में जलभराव को लेकर Aap ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, किए अनेक सवाल

क्या पुरी के रत्न भंडार में कोई छिपा हुआ कक्ष है? ASI ने किया खुलासा

अगला लेख