Share bazaar: शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 362 और निफ्टी 105 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (17:19 IST)
Share bazaar News: अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की ताजा खरीदारी से उत्साहित स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) में 362 और निफ्टी (Nifty) में 105 अंक की तेजी दर्ज हुई। कारोबारियों ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (IT), दूरसंचार और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी की धारणा रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 81,921.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 637.01 अंक तक उछलकर 82,196.55 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 104.70 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,041.10 अंक पर पहुंच गया।

ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज, सेंसेक्स 265 और निफ्टी 77 अंक चढ़ा
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, ऐक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अदाणी पोर्ट्स बढ़त के साथ बंद हुईं। इसके उलट बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में बहार, Sensex व Nifty नए शिखर पर
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार खासी तेजी के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 70.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,176.55 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,757.02 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत गिरकर 70.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में बहार, Sensex और Nifty ऑलटाइम हाई
 
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिका में वॉल स्ट्रीट पर बड़े उछाल, एफआईआई एवं डीआईआई दोनों की तरफ से मजबूत खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण कारोबारी आगे और सौदे कर सकते हैं। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 375.61 अंक बढ़कर 81,559.54 अंक पर और एनएसई निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 24,936.40 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान, इन राज्यों में होगी बारिश

LIVE: सैटेलाइट ने दिखाया भूकंप से म्यांमार की बर्बादी का मंजर, हवा में फैली लाशों की बदबू

तिब्बत को लेकर पंडित नेहरू की गलतियां और 1962 में चीन का भारत पर हमला

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

अगला लेख