Share bazaar: शेयर बाजार में मंगलवार को रही अच्छी तेजी, सेंसेक्स 378 और निफ्टी 126 अंक चढ़ा

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा लाभ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (17:35 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच वित्तीय और वाहन शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में मंगलवार को अच्छी तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 378 अंक चढ़ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी लाभ में रहा। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,802.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 518.28 अंक तक उछल गया था।

ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में बंपर उछाल, Sensex 1331 अंक चढ़ा, Nifty भी उच्चतम स्तर पर
 
निफ्टी में लगातार 4थे दिन तेजी : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार 4थे दिन तेजी रही और यह 126.20 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी और सन फार्मा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे।

ALSO READ: Share bazaar: प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में रही तेजी
 
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने कहा कि खुदरा निवेशकों के एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रहने के साथ शेयर बाजार को मजबूती मिल रही है। प्रतिभागियों की नजर वैश्विक कारकों पर होगी। निवेशकों को बुधवार को जारी होने वाले जुलाई में हुई एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

ALSO READ: अडाणी ग्रुप की 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों में तेजी
 
ब्रेंट क्रूड 77.10 डॉलर प्रति बैरल पर : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,667.46 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,802.92 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.10 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को सीमित कारोबार में 12.16 अंक टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी 31.50 अंक के लाभ में रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में Waqf से जुड़ी झड़पों में 3 लोगों की मौत, अदालत ने CAPF की तैनाती का दिया आदेश

लालकिला परिसर में 3 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का हुआ शुभारंभ

MP : गुना में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव

भारत पर टैरिफ का कितना पड़ेगा प्रभाव, BJP ने किया खुलासा

ईरान, अमेरिका परमाणु कार्यक्रम पर और बातचीत को हुए सहमत, 19 अप्रैल को होगी अगले दौर की वार्ता

अगला लेख