Share bazaar: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी, Sensex में मामूली लाभ, Nifty नए शिखर पर

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (17:07 IST)
Share bazaar: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली 14 अंक के लाभ में रहा। हालांकि निफ्टी (Nifty) अपने अब तक के उच्चतम स्तर 25,017 अंक पर पहुंच गया। पश्चिम एशिया और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच मुनाफावसूली से बाजार स्थिर रहा।

ALSO READ: Share bazaar: जन्माष्टमी पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 612 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत
 
लगातार 6ठे कारोबारी सत्रों में तेजी रही : 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार 6ठे कारोबारी सत्रों में तेजी रही और यह 13.65 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,711.76 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 81,919.11 अंक तक गया और नीचे में 81,600.51 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के साथ 25,017.75 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार 9वां सत्र है जब निफ्टी में तेजी रही है।

ALSO READ: Share bazaar: जन्माष्टमी पर शेयर बाजारों में आई तेजी, Sensex 312 और Nifty 94 अंक चढ़ा
 
इन शेयरों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 102 और निफ्टी 71 अंक चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी का रुख था। ज्यादातर अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
 
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 81 डॉलर से ऊपर : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार में चुनौतियां और सकारात्मक रुख दोनों हैं। चुनौतियां पश्चिम एशिया और यूक्रेन में बढ़ते तनाव की हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 81 डॉलर से ऊपर पहुंच गया है। दूसरी तरफ सकारात्मक रुख अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद को लेकर है। इससे भारतीय रिजर्व बैंक समेत अन्य केंद्रीय बैंकों पर भी सकारात्मक असर होगा।
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 483.36 करोड़ के शेयर खरीदे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 483.36 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत घटकर 80.75 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 611.90 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 187.45 अंक की मजबूती रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Kolkata RG Kar college Case : CM ममता और हड़ताली डॉक्टर आमने-सामने, हड़ताल खत्म करने के लिए रखीं ये शर्तें

विनेश फोगाट ने किया बड़ा खुलासा, कहा पेरिस ओलंपिक में सरकार ने नहीं दिया था साथ

4 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर होने के बाद बेंगलुरु में पुलिस ने BJP कार्यालय और आसपास सुरक्षा बढ़ाई

GNSS के बाद बड़ा सवाल, क्या होगा आपकी कार पर लगे Fastag का

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा चुनाव के लिए BJP की अंतिम लिस्ट जारी, कांग्रेस ने किया 40 उम्मीदवारों का ऐलान

करोड़ों का सोना बरामद करते हुए 4 बदमाश गिरफ्तार, सर्राफ के यहां हुई डकैती का हुआ खुलासा

अजान से 5 मिनट पहले बंद होंगे दुर्गा पांडाल के म्यूजिक सिस्टम, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने दिखाया रंग

MP: महू के पास 2 सैन्य अधिकारियों पर हमला, महिला मित्र से रेप

क्या ममता बनर्जी ने की थी पैसे की पेशकश, महिला डॉक्टर के पिता ने बताया सच

अगला लेख