Share bazaar: अनुकूल रुझानों से Sensex 70 अंक चढ़ा, Nifty भी मामूली बढ़त के साथ नए शिखर पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (16:58 IST)
Share bazaar News: वैश्विक स्तर पर अनुकूल रुझानों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों में खरीदारी आने से स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स (Sensex) में जहां 70 अंक का लाभ रहा, वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,052 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि हाल ही में विदेशी पूंजी आने और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी निवेशकों की धारणों को मजबूती दी।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 73.80 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 81,785.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 327.5 अंक बढ़कर 82,039.26 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार 10वें सत्र में बढ़त लेने में सफल रहा। यह 34.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,052.35 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 111.85 अंक बढ़कर 25,129.60 अंक के अपने दिन के कारोबार के नए शिखर पर पहुंच गया था।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी, Sensex में मामूली लाभ, Nifty नए शिखर पर
 
इन कंपनियों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त पर रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप के अधिकतर बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार कम अस्थिरता के साथ मजबूती के दौर में कदम रख चुका है और यह रुख निकट भविष्य में जारी रहने की संभावना है। अमेरिका में गिरते बॉन्ड प्रतिफल ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली रोक दी है और वे लिवाल बन गए हैं। हालांकि, अगर एफआईआई खरीदारी जारी रखते हैं तो घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) बिकवाली कर सकते हैं।

ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट
 
उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति बाजार को थोड़े ऊपर की ओर झुकाव के साथ एक सीमा के भीतर रखेगी। बाजार में ऊंचे मूल्यांकन को देखते हुए यह एक वांछनीय और स्वस्थ प्रवृत्ति भी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने मंगलवार को 1,503.76 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 604.08 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 102 और निफ्टी 71 अंक चढ़ा
 
ब्रेंट क्रूड 78.90 डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत गिरकर 78.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 13.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,711.76 अंक पर और निफ्टी 7.15 अंक बढ़कर 25,017.75 अंक पर लगभग सपाट बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या बहराइच का लंगड़ा भेड़िया है अल्फा मेल? जानिए 50 गांवों में क्यों फैली है दहशत

महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलने की स्थिति में क्या शिंदे का पत्ता साफ हो जाएगा?

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

Manipur: छात्रों के आंदोलन के बीच पूरे मणिपुर में इंटरनेट सेवा निलंबित, हथियारों के अवशेष मिले

Delhi : AAP सरकार को गिराने की साजिश, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की तैयारी, आतिशी ने BJP पर लगाया आरोप

सभी देखें

नवीनतम

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

ED ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्ति कुर्क की

UP : बरसाने में राधाष्टमी पर भक्तों पर बरसीं लाठियां, वायरल हुआ वीडियो

MP: कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भेंट, विभिन्न विषयों पर चर्चा की

अगला लेख