Share bazaar 5 दिनों की गिरावट से उबरा, Sensex 75 और Nifty 42 अंक ऊपर चढ़ा

चुनाव नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 मई 2024 (17:07 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले 5 सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। उतार-चढ़ावभरे कारोबार के बीच बैंकों और पेट्रोलियम (petroleum) कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स (Sensex) 75 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी (Nifty) भी गिरावट के दौर से उबरने में सफल रहा और 42.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ।

ALSO READ: शेयर बाजार में लगातार 5वें सत्र में गिरावट जारी रही, सेंसेक्स 316 और निफ्टी 103 अंक फिसला
 
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,478.89 अंक के ऊपरी और 73,765.15 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। इस तरह सूचकांक में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी गिरावट के दौर से उबरने में सफल रहा और 42.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ।
 
चुनाव नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बाजार में जारी तगड़े उतार-चढ़ाव के बीच लगातार 5 कारोबारी सत्रों में गिरावट रही थी। इन 5 सत्रों में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही 2 प्रतिशत से अधिक गिर गए थे।

ALSO READ: बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई, प्रमुख कंपनियों ने शेयर चढ़े
 
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि चुनावी नतीजों से पहले की रणनीति खत्म हो चुकी है और अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल के आंकड़ों पर टिकी होंगी। क्षेत्रीय विविधता, मतदान में हल्की गिरावट और मौजूदा दायरे पर प्रतिरोध निवेशकों को सतर्क रुख अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
 
इन शेयरों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स के समूह में शामिल टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), मारुति सुजुकी इंडिया, इन्फोसिस, ऐक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट दर्ज की गई।

ALSO READ: चुनाव नतीजों को लेकर डगमगाया भरोसा, मई में FPI ने शेयरों से निकाले 22 हजार करोड़
 
एशिया और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड 81.53 डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 81.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,050.15 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: उत्तर भारत में हवा खराब, पांच दिन घने कोहरे का अलर्ट

चेन्नई में तेज रफ्तार कार की टक्कर से TV पत्रकार की मौत

श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन की स्वीकृति, मुख्यमंत्री यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद के बड़े फैसले

J&K में रची थी आतंकवाद फैलाने की साजिश, 4 साल से फरार आरोपी को NIA ने किया गिरफ्तार

भारत और गुयाना के बीच हुए 5 अहम समझौते, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर जताई सहमति

अगला लेख