Share bazaar: विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से Sensex 821 अंक टूटा, Nifty भी 258 अंक कमजोर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (16:53 IST)
Share bazaar News: विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच व्यापक बिकवाली दबाव से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में मंगलवार को 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई। कमजोर वैश्विक रुख ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 820.97 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,675.18 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 948.31 अंक या 1.19 प्रतिशत टूटकर 78,547.84 अंक तक आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257.85 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,883.45 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी में 100 अंकों का उछाल
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और पॉवर ग्रिड में सबसे अधिक नुकसान रहा, दूसरी ओर सन फार्मा, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,306.88 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,026.63 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में 2 दिन से जारी तेजी थमी, Sensex 836 और Nifty 285 अंक लुढ़का
 
बाजार में गिरावट के लिए 2 कारक जिम्मेदार: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार में गिरावट के लिए 2कारक काम कर रहे हैं। पहला, एफआईआई द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली है। दूसरा, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) द्वारा निरंतर की जा रही खरीद ने बाजार को सहारा दिया है और बाजार में गिरावट को कुछ थामने में मदद की है। आने वाले दिनों में बाजार का रुख कैसा रहेगा, यह इन 2 कारकों पर निर्भर करेगा।ALSO READ: 2 दिन की तेजी के बाद फिर गिरे शेयर बाजार, सेंसेक्स 238 अंक फिसला
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत बढ़कर 72.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh : बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 6 इनामी समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

Kubereshwar Dham : कुबेरेश्वर धाम आए 2 और श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल, 2 दिन में 4 लोगों की गई जान, कांवड़ यात्रा में हुआ हादसा

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, अधिकारियों के निलंबन पर लगाया यह आरोप

अगला लेख